राजकीय सम्मान के साथ हुआ अजीत पवार का अंतिम संस्कार, परिवार और समर्थकों ने नम आंखों से दी विदाई
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजीत पवार का गुरुवार को बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजीत पवार का गुरुवार को बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर उनके परिवार, समर्थक और हजारों शोक संतप्त नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने वरिष्ठ नेता को भावभीनी विदाई दी.
अंतिम संस्कार समारोह में कौन-कौन मौजूद रहा?
अंतिम संस्कार समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कई अन्य शीर्ष नेता उपस्थित थे. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ एवं जय अंतिम संस्कार में मौजूद रहे. उनके पार्थिव शरीर को शवगृह में लाए जाने पर समर्थकों ने "अजित दादा अमर रहे" जैसे नारों से श्रद्धांजलि दी. सुबह से ही उनके पैतृक गांव काटेवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे. लोग उनके क्षेत्र और राज्य के विकास में योगदान को याद करते हुए कह रहे थे कि "उन जैसा नेता फिर नहीं मिलेगा."
केन्द्रीय और राज्य के कई नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अमित शाह, नितिन गडकरी, रामदास अठावले, नितिन नबीन, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे और आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्थ और जय ने अपने पिता की चिता को अग्नि दी.
#WATCH | Last rites of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar being performed with State honours in Baramati pic.twitter.com/XvxAsbRdKw
— ANI (@ANI) January 29, 2026
अजीत पवार की मौत विमान हादसे में हुई थी. बारामती की समतल हवाई पट्टी के करीब यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में पवार के अलावा चार अन्य लोग भी मारे गए. मृतकों में 15,000 घंटे का उड़ान अनुभव रखने वाले कैप्टन सुमित कपूर, 1,500 घंटे का अनुभव रखने वाली सह-पायलट कैप्टन शम्भावी पाठक, निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली शामिल थे.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्या बताया?
पुलिस ने विमान दुर्घटना के मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण विमान ने गो-अराउंड के बाद लैंडिंग की अनुमति ली थी, लेकिन अनुमति मिलने के बावजूद उसने एटीसी को कोई सूचना नहीं दी और कुछ ही क्षणों में विमान हवाई पट्टी के किनारे आग की लपटों में घिर गया. इसके अलावा, विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) बरामद कर लिया गया है, जिससे दुर्घटना के कारणों की जांच आगे बढ़ाई जाएगी.
अजित पवार का निधन न केवल उनके परिवार और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में भी एक खालीपन छोड़ गया है. उनका अंतिम संस्कार और विमान हादसे की पूरी घटना राज्य और देश में गहरी संवेदना और शोक का कारण बनी है.


