घने कोहरे ने ली चार जानें, आगरा-जयपुर हाईवे पर बस-ट्रेलर की भीषण टक्कर

 राजस्थान के भरतपुर में आगरा-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे के चलते एक स्लीपर बस सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बुधवार रात 28 जनवरी को आगरा–जयपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते एक स्लीपर बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. यह हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. बाद में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

कब और कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक यह हादसा भरतपुर जिले के सेवर पुल के पास हुआ. उत्तर प्रदेश के कासगंज से जयपुर जा रही स्लीपर बस घने कोहरे के बीच सड़क पर खड़े एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में मां-बेटे समेत चार लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक महिला और उसका आठ साल का बेटा शामिल है.

सेवर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर सतीश शर्मा ने बताया, "घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा."

यूपी के रहने वाले थे मृतक

पुलिस ने मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सतोवा गांव की रहने वाली गीता (38), उनके बेटे कान्हा (8), अलवर जिले के कठूमर निवासी बस चालक मुखन सिंह (28) और कासगंज निवासी मुस्लिम (40) के रूप में की है. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया.

कोहरे के कारण हुआ हादसा

शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी. पुलिस के अनुसार ट्रेलर ट्रक खराब होने के कारण सड़क पर खड़ा था और उस पर कोई बैरिकेड या चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए थे. इसी वजह से बस चालक को ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag