score Card

पाक सीमा पर तैनात होंगी AK-630 एयर डिफेंस गन, जिसकी 4 km रेंज और 3,000 राउंड प्रति मिनट की फायरिंग क्षमता है

AK630 Air Defence Guns: भारतीय सेना अपनी हवाई रक्षा को और मजबूत करने के लिए 'मिशन सुदर्शन चक्र' के तहत छह AK-630 हवाई रक्षा गव खरीद रही है. यह महत्वपूर्ण कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किया गया है जो देश की सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

AK630 Air Defence Guns: भारतीय सेना अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में घोषित महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय सुरक्षा योजना 'मिशन सुदर्शन चक्र' के तहत भारतीय सेना एयर डिफेंस के लिए छह AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस संबंध में भारतीय सेना एयर डिफेंस ने एडवांस्ड वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) से प्रस्ताव मांगा है.

यह नई पहल भारतीय सीमा सुरक्षा को और मजबूत बनाएगी, खासकर उन इलाकों में जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LOC) के नजदीक महत्वपूर्ण नागरिक केंद्र और धार्मिक स्थल मौजूद हैं. इस कदम से दुश्मन की ड्रोन, रॉकेट, तोपखाने और मोर्टार जैसी उभरती हुई खतरों को प्रभावी ढंग से रोकने में मदद मिलेगी.

AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम की प्रमुख विशेषताएं

AK-630 एक 30 मिमी की मल्टी-बैरल मोबाइल एयर डिफेंस गन सिस्टम है जिसकी गोलाबारी दर प्रति मिनट 3000 राउंड तक है. इसे ट्रेलर पर माउंट कर हाई मोबिलिटी वाहन से खींचा जा सकता है. इसकी प्रभावी मारक क्षमता लगभग 4 किलोमीटर तक है जो इसे सीमा सुरक्षा के लिए बेहद प्रभावशाली बनाती है.

URAM खतरों से सुरक्षा

रक्षा सूत्रों के अनुसार यह प्रणाली विशेष रूप से URAM (अनमैंड एरियल व्हीकल्स, रॉकेट, आर्टिलरी और मोर्टार) जैसे खतरों से निपटने के लिए उपयोग की जाएगी. इससे सीमा पर तैनात महत्वपूर्ण नागरिक केंद्रों और आस्था के स्थानों की सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी.

हाल की आंतरिक परीक्षण 

मई माह में पाकिस्तानी सीमा पार झड़पों के बाद भारतीय सेना ने AK-630 गनों के आंतरिक परीक्षण किए थे, जिनमें यह प्रणाली उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभ्यास हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाने में सक्षम रही. इससे यह प्रमाणित हुआ कि यह गन सिस्टम सीमावर्ती क्षेत्रों में सटीक और प्रभावी सुरक्षा प्रदान करेगा.

सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

पिछले सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों में नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया था. भारतीय सेना ने अधिकांश प्रोजेक्टाइल्स को सफलतापूर्वक रोक लिया था, और अब AK-630 के जुड़ने से यह सुरक्षा और भी पुख्ता हो जाएगी. यह महत्वपूर्ण कदम भारतीय सीमा सुरक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और देश की रक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाएगा.

calender
05 October 2025, 11:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag