अलकायदा आतंकी मॉड्यूल की सरगना शमा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ी एक बड़ी साजिश को बेनकाब करते हुए मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ी एक बड़ी साजिश को बेनकाब करते हुए मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. 30 वर्षीय परवीन इस आतंकी मॉड्यूल की मास्टरमाइंड मानी जा रही है, जो कथित तौर पर कर्नाटक से पूरे नेटवर्क का संचालन कर रही थी.
संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी
ATS की इस कार्रवाई से पहले 23 जुलाई को देश के अलग-अलग हिस्सों से चार संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. ये गिरफ्तारियां गुजरात, दिल्ली और नोएडा से की गई थीं, जिनमें मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी, जीशान अली और मोहम्मद फैक के नाम सामने आए हैं. सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई गई है. ये सभी संदिग्ध एक खास सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए एक-दूसरे से संपर्क में थे और भारत के भीतर हाई-प्रोफाइल टारगेट्स को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.
जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस मॉड्यूल के पाकिस्तान और अन्य सीमापार क्षेत्रों से भी संपर्क हैं. इन आतंकियों को भारत के बाहर बैठे उनके आकाओं से निर्देश मिल रहे थे और वे देश के कई प्रमुख स्थानों पर समन्वित हमले करने की तैयारी कर रहे थे.
किसके हाथों में है संगठन की कमान?
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की एक ताज़ा रिपोर्ट भी इस खतरे को गंभीर मानती है. यूएन सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि AQIS अब जम्मू-कश्मीर, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए पूरी तरह सक्रिय है. संगठन की कमान अमीर ओसामा महमूद के हाथों में है, जो क्षेत्र में नेटवर्क मजबूत कर रहा है.


