score Card

UP में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में बिजली गिरने की चेतावनी, जानें ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश और बिजली कड़कने की भविष्यवाणी की है. वहीं आज से बिहार के कई इलाकों में भी बादल गरजने और बारिश की बौछारें पड़ने के उम्मीद हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Weather News: देशभर में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है और इसके साथ ही बारिश और बाढ़ का कहर भी बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार 9 सितंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में तेज बारिश और गरज की आशंका है. मौसम के बिगड़ते मिजाज ने आम जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

पंजाब में बाढ़ ने हालात को अत्यंत गंभीर कर दिया है. अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी मूसलधार बारिश और भूस्खलन से सड़कें बंद हैं और यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमराई हुई है.

UP के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. मंगलवार को पूर्वी और तराई क्षेत्र के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर सहित 22 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है.

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा उत्तर की ओर खिसकने की संभावना है जिससे तराई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

UP के इन जिलों में बारिश की उम्मीद

गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर.

बिहार में मौसम का हाल

बिहार में भी बारिश जारी है. पटना, समस्तीपुर और आसपास के जिलों में सोमवार से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

पटना मौसम केंद्र ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और सामान्य जीवन प्रभावित हो सकता है. नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.

पंजाब में बाढ़ से तबाही

पंजाब में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 4.34 लाख एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. इससे बासमती चावल के निर्यात पर 25% तक असर पड़ने की आशंका है. सरकार अब तक 23,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.

दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश की संभावना

मंगलवार को दिल्ली और NCR में मौसम ने फिर करवट ली है. IMD के अनुसार, आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 10 और 11 सितंबर को भी कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हालात खराब

पर्वतीय राज्यों में भी बारिश का असर दिख रहा है. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और मैदानी इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. पूरे राज्य में 14 सितंबर तक हल्की बारिश के उम्मीद हैं.

वहीं हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे को 14 दिन बाद बहाल किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है. कुल्लू-मनाली हाईवे की मरम्मत का कार्य जारी है. शिमला में खराब मौसम की वजह से हवाई सेवाएं बाधित रहीं. 14 सितंबर तक मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

जम्मू-कश्मीर में भी हालात चिंताजनक

बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है और भूस्खलन के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से बचने की सलाह दी है.

calender
09 September 2025, 08:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag