score Card

कब और कहां होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, कौन-कौन डालेगा वोट? यहां जानें पूरी डिटेल

आज भारत के 15वें उपराष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है. जहां NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और INDIA गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है. आइए जानते हैं कि उपराष्ट्रपति चुनाव कब और कहां होगा, कौन-कौन वोट डालेगा और ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब...

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vice President Election: आज देश के 15वें उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है. संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी INDIA गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी के बीच फैसला सुनाएंगे. यह चुनाव जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के महज दो महीने बाद हो रहा है.

मंगलवार को होने वाला यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि आंकड़ों के लिहाज से NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन INDIA गठबंधन और विपक्षी दल मिलकर NDA को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं. चुनाव का नतीजा आज ही घोषित किया जाएगा.

कौन हैं उम्मीदवार?

सत्तारूढ़ NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतारा है. राधाकृष्णन भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान दो बार कोयंबटूर से सांसद रह चुके हैं. वे झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं और जुलाई 2024 में महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त हुए.

वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. रेड्डी 2007 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट में जज रहे और कई ऐतिहासिक फैसलों में उनकी अहम भूमिका रही. वे गोवा के पहले लोकायुक्त भी रहे, हालांकि सात महीने में ही उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया. रेड्डी वही जज हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की सलवा जुडूम योजना को असंवैधानिक घोषित किया था.

चुनाव कब और कहां होगा?

  • उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर, मंगलवार को संसद भवन स्थित कक्ष संख्या F-101, वसुंधा में होगा.

  • मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

  • मतदान की प्रक्रिया पूरी होते ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

  • राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी इस चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर होंगे.

कौन करेगा मतदान?

उपराष्ट्रपति का चुनाव राष्ट्रपति की तरह इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा किया जाता है. इसमें शामिल हैं-

  • राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य और 12 नामित सदस्य

  • लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य

  • कुल मिलाकर 788 सदस्य होते हैं, लेकिन फिलहाल 781 सदस्य मतदान करेंगे क्योंकि राज्यसभा की छह और लोकसभा की एक सीट खाली है.

  • इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले वोट डालेंगे और उनके साथ पंजाब व हरियाणा के सांसद भी मतदान करेंगे.

किसके पक्ष में हैं आंकड़े?

उपराष्ट्रपति बनने के लिए जादुई आंकड़ा 391 वोट का है. लोकसभा में भाजपा के 293 सांसद और राज्यसभा में 129 सदस्य हैं. NDA को कुल मिलाकर 422 सांसदों का समर्थन हासिल है, जो बहुमत से कहीं अधिक है. इस लिहाज से राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

कौन किसके साथ?

  • NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जेडीयू, टीडीपी, शिवसेना, एनसीपी समेत सभी सहयोगी दलों का समर्थन मिला है.

  • INDIA गठबंधन उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को कांग्रेस, डीएमके, जेएमएम, आरजेडी, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, टीएमसी और वामपंथी दलों का समर्थन हासिल है.

  • आम आदमी पार्टी (AAP) और एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी रेड्डी का समर्थन किया है.

  • वहीं, बीआरएस, बीजेडी और शिरोमणि अकाली दल ने मतदान से दूरी बनाने का ऐलान किया है.

calender
09 September 2025, 08:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag