आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई: शोपियां में दो आतंकवादी गिरफ्तार, भारी हथियार भी बरामद

शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो खतरनाक आतंकवादियों को दबोच लिया है, जिनके पास से भारी हथियार भी मिले हैं. यह गिरफ्तारी पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पूरी कहानी और आगे की जांच की खबर जानने के लिए पूरी रिपोर्ट जरूर देखें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो एके-56 राइफलें, चार मैगजीन, दो हथगोले और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. यह ऑपरेशन सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बसकुचन इमामसाहिब इलाके में अंजाम दिया.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा सख्ती

यह कार्रवाई खासतौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है. उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद से सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर के कुछ खास इलाकों में अपनी नजर तेज कर चुके हैं. इस हमले के बाद से ही सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है.

संयुक्त अभियान में मिली सफलता

44 आरआर, पुलिस और 178 सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया, जिसमें दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर भारी हथियार बरामद हुए. इस गिरफ्तारी से इलाके में शांति और सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा संदेश गया है कि सुरक्षाबल आतंकवादियों को किसी भी सूरत में बख्शने वाले नहीं हैं.

शोपियां में बढ़ी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई

शोपियां में पिछले कुछ समय से आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन तेज हो गए हैं. सुरक्षा बल लगातार संदिग्धों की धरपकड़ और हथियारों की बरामदगी में जुटे हुए हैं. इस क्षेत्र में लगातार आतंकवादियों के छुपने और हमले की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 22 अप्रैल के भीषण हमले के बाद सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ कड़ी चेतावनी है. दक्षिण कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर हर संभव कदम उठा रहे हैं. शोपियां में मिली सफलता से उम्मीद है कि इलाके में आतंकवाद की जड़ें कमजोर होंगी और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag