score Card

असम को मिला विकास का तोहफा, PM मोदी ने लॉन्च कीं ₹19,000 करोड़ की परियोजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे में 18,530 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का शुभारंभ किया. गुवाहाटी में रिंग रोड की नींव रखी, जो कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी. दरांग में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को मां कामाख्या का आशीर्वाद बताया और कांग्रेस पर भूपेन हजारिका के भारत रत्न को लेकर तीखा हमला बोला.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने असम दौरे के दौरान राज्य को विकास की एक और मजबूत श्रृंखला से जोड़ते हुए 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गुवाहाटी में रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखी गई, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था को नई गति मिलेगी. दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को मां कामाख्या के आशीर्वाद का परिणाम बताया साथ ही कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने भूपेन हजारिका के भारत रत्न को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई.

 असम को करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी रिंग रोड की आधारशिला रखते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिनमें दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, GNM स्कूल और BSc नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता मां कामाख्या के आशीर्वाद से PM मोदी जी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये मेरा पहला असम दौरा है. मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफलता रहा. 

कांग्रेस पर तीखा प्रहार, भूपेन हजारिका को लेकर बयान से आहत प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत सरकार ने महान गायक भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया, तब कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके सम्मान को कमतर करने की कोशिश की. जिस दिन भूपेन दा को भारत रत्न दिया गया, उस दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं. 1962 के जख्म आज भी हरे हैं. प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की 1962 की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके बयान और फैसलों ने उत्तर-पूर्व के लोगों को ठेस पहुंचाई थी. उस घाव पर कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी नमक छिड़कने का काम कर रही है.

 ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ताकत का प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दोहराते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने यह दिखा दिया कि दुश्मन चाहे जहां भी छिपा हो वह सुरक्षित नहीं है. नया भारत अपनी सुरक्षा और स्वाभिमान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा. 21वीं सदी का अगला अध्याय ईस्ट का है. PM मोदी ने कहा कि भारत के युवा विकसित भारत का सपना नहीं बल्कि संकल्प लेकर चल रहे हैं और इसमें नॉर्थ-ईस्ट की अहम भूमिका है. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में लगभग 6,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की गई है. जो असम को हेल्थकेयर और कनेक्टिविटी हब बनाएंगी.

calender
14 September 2025, 12:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag