बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: जीशान अख्तर का वीडियो, पाकिस्तान भागने का दावा!
मुंबई में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस केस का मुख्य आरोपी जीशान अख्तर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुंबई पुलिस उसे कई दिनों से तलाश रही है.

मुंबई में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस केस का मुख्य आरोपी जीशान अख्तर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुंबई पुलिस उसे कई दिनों से तलाश रही है, और अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें जीशान अख्तर खुद को दोषी बताते हुए कह रहा है कि उसे इस मर्डर केस में फंसाया गया है. इस वीडियो से एक नया खुलासा हुआ है कि इस केस में पाकिस्तान कनेक्शन भी है.
वीडियो में जीशान ने कहा कि वह भारत से फरार हो चुका है और उसे पाकिस्तान के गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी ने भागने में मदद की. वीडियो में वह पुलिस को चुनौती देते हुए कहता है कि वह बहुत जल्द पुलिस को बताएगा कि वह कहां है और किस देश में छिपा है. उसने यह भी कहा कि शहज़ाद भट्टी ने उसकी मदद की और वह उसका शुक्रिया अदा करता है.
इस मर्डर केस में कुल 27 आरोपी
इस मर्डर केस में कुल 27 आरोपी हैं, जिनमें से 26 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन जीशान अब भी फरार है. मुंबई पुलिस ने पहले उसकी तस्वीर जारी की थी और उसे वांटेड घोषित किया था. पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान जीशान के रूप में की गई है.
शहज़ाद भट्टी कौन है?
शहज़ाद भट्टी एक पाकिस्तानी गैंगस्टर है, जिस पर हत्या और हथियारों की तस्करी के आरोप हैं. वह फिलहाल दुबई में रह रहा है, और इसके नेटवर्क पाकिस्तान, दुबई, अमेरिका और कनाडा तक फैला हुआ है. भट्टी हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने और खूंखार जानवरों के साथ वीडियो बनाने का शौक रखता है. हाल ही में, उसने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी वीडियो कॉल पर बात की थी.
शहज़ाद भट्टी के तार पाकिस्तान के माफिया और अंडरवर्ल्ड के बड़े सरगनाओं से जुड़े हुए हैं. कुछ समय पहले उसने बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी दी थी.
मुंबई पुलिस की प्रतिक्रिया
मुंबई पुलिस ने जीशान के वीडियो की जांच की है और माना है कि यह वीडियो लगभग 99.9% जीशान का ही है. हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई और टिप्पणी नहीं की है कि जीशान भारत में है या विदेश में छिपा हुआ है. पुलिस ने कहा है कि वह इस आरोपी को बहुत जल्द पकड़ने के लिए काम कर रही है.


