score Card

BJP ने मलेशिया यात्रा को लेकर राहुल गांधी को घेरा, कहा- 'कोई गुप्त बैठक...'?

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा के निशाने पर हैं. इस पर भाजपा नेता मालवीय ने विदेश यात्रा को लेकर राहुल गांधी को घेरा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Amit Malviya on Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा के निशाने पर हैं. इस बार वजह बनी उनकी मलेशिया यात्रा. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावी माहौल में राहुल गांधी का विदेश जाना बताता है कि वे ज़िम्मेदारी से भागते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि राहुल गांधी गायब होने और छुट्टियां मनाने की कला में माहिर हैं.

मालवीय का व्यंग्य 

मालवीय ने अपने पोस्ट में व्यंग्य करते हुए कहा कि शायद बिहार की राजनीतिक गर्मी और धूल राहुल गांधी के लिए असहनीय हो गई, इसलिए वे तुरंत विदेश रवाना हो गए. उन्होंने यह भी इशारा किया कि यह कोई गुप्त बैठक भी हो सकती है, जिसका खुलासा नहीं होना चाहिए. भाजपा नेता का कहना है कि जब आम लोग असली मुद्दों से जूझ रहे हैं तब राहुल गांधी हमेशा छुट्टियों को प्राथमिकता देते हैं.

गौरतलब है कि राहुल गांधी हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. यह दो हफ्तों तक चली और 1 सितंबर को समाप्त हुई. इस यात्रा के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की आलोचना करते हुए इसे अलोकतांत्रिक और वोट चोरी का तरीका बताया.

राहुल गांधी की विदेश यात्राएं 

हालांकि, राहुल गांधी की विदेश यात्राएं कोई नई बात नहीं हैं. वे पहले भी संसद सत्रों और चुनावी दौर के बीच विदेश जाते रहे हैं. इस साल के बजट सत्र में भी भाजपा नेताओं ने उनकी लगातार वियतनाम सहित कई देशों की यात्राओं पर सवाल उठाया था. वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र की तुलना में विदेशों में ज़्यादा समय बिताते हैं.

मालवीय ने आगे लिखा कि विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी की भूमिका बेहद अहम है, लेकिन उनकी लगातार यात्राएं न केवल शिष्टाचार पर सवाल उठाती हैं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को भी जन्म देती हैं.

2022 में राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर आलोचना 

यह विवाद नया नहीं है. दिसंबर 2022 में भी राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर भाजपा ने कड़ी आलोचना की थी. उस समय पूर्व सांसद दिवंगत सिंह के निधन पर देश में सात दिन का शोक घोषित किया गया था, लेकिन राहुल गांधी वियतनाम चले गए थे. तब भाजपा ने उन पर देश की संवेदनाओं की अनदेखी और राजनीतिक स्वार्थ साधने का आरोप लगाया था.

राहुल गांधी की लगातार यात्राओं को लेकर उठ रहे सवालों ने चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार फिर उन्हें चर्चा के केंद्र में ला दिया है.

calender
08 September 2025, 03:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag