score Card

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए रवाना होगा बीएसएफ का दल, कांगो के इस शहर में शुरू करेगा ऑपरेशन

बीएसएफ की 18वीं टुकड़ी, कमांडेंट कैलाश सिंह मेहता के नेतृत्व में, 4 जून 2025 को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन हेतु कांगो के बेनी शहर रवाना होगी. 160 सदस्यों वाली इस टुकड़ी में 24 महिला कांस्टेबल और एक महिला चिकित्सक भी शामिल हैं. यह मिशन भारत की वैश्विक शांति प्रयासों में सक्रिय भूमिका को दर्शाता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कमांडेंट कैलाश सिंह मेहता के नेतृत्व में भारत की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 18वीं टुकड़ी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भाग लेने के लिए 4 जून 2025 को कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के बेनी शहर के लिए रवाना होने जा रही है. इस टुकड़ी में कुल 160 जवान शामिल हैं, जिनमें 7 अधिकारी, 9 सब-ऑर्डिनेट ऑफिसर (एसओ) और 144 अन्य रैंक के जवान हैं. उल्लेखनीय रूप से, इसमें एक महिला चिकित्सा अधिकारी और 24 महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं, जो महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण की दिशा में बीएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

गरिमामय समारोह में टुकड़ी को विदाई दी गई

बीएसएफ बल मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में इस टुकड़ी को विदाई दी गई. इस अवसर पर बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह टुकड़ी, बेनी में तैनात 17वीं बीएसएफ टुकड़ी का स्थान लेगी, जो 4 जून को भारत वापस लौट रही है. 18वीं टुकड़ी ने संयुक्त राष्ट्र की तैनाती के लिए 11 सप्ताह का पूर्व-प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण किया है. इस दौरान उन्हें संयुक्त राष्ट्र के मानकों, दिशा-निर्देशों के बीच मूल्यांकन किया गया. प्रशिक्षण में मानवाधिकार, एसजीबीवी (यौन और लिंग आधारित हिंसा), सार्वजनिक व्यवस्था प्रबंधन, वीआईपी सुरक्षा, महिला और बाल अधिकारों की रक्षा, और संयुक्त राष्ट्र प्रतिष्ठानों की सुरक्षा जैसे विषयों को प्रमुखता दी गई.

भारत का योगदान विश्व स्तर पर सराहनीय रहा

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भारत का योगदान लंबे समय से महत्वपूर्ण रहा है. बीएसएफ की यह 18वीं टुकड़ी भारत की उसी प्रतिबद्धता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती जिम्मेदारी का प्रतीक है. यह तैनाती भारत की वैश्विक शांति प्रयासों में एक और मजबूत कदम है.

calender
02 June 2025, 06:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag