score Card

'क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है?', सलमान खुर्शीद के ट्वीट से कांग्रेस में बढ़ी हलचल

सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के भीतर जारी असंतोष के बीच कर्नाटक में आतंकवाद विरोधी मिशन के दौरान सवाल उठाया कि क्या देशभक्ति को राजनीति से ऊपर रखा नहीं जा सकता.

कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने कर्नाटक में चल रहे आतंकवाद विरोधी मिशन के दौरान बयान देते हुए कहा कि ये दुखद है कि घर पर लोग केवल राजनीतिक संबंधों की गणना कर रहे हैं. सलमान खुर्शीद का ये बयान उनके पार्टी के साथी नेता उदीत राज द्वारा पार्टी सांसद शशि थरूर पर किए गए हमले के कुछ दिन बाद आया. उदीत राज ने शशि थरूर के हालिया सरकार के पक्ष में दिए गए बयान को लेकर उन्हें बीजेपी का सुपर प्रवक्ता कहा था और इस बयान का समर्थन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी किया था.

सलमान खुर्शीद के ट्वीट में ये सवाल उठाया गया कि जब आतंकवाद विरोधी मिशन पर भारत की आवाज को दुनिया तक पहुंचाना है, तो ऐसा क्या कारण है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक संबंधों को तवज्जो दे रहे हैं. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि क्या ये इतना मुश्किल है कि लोग देशभक्ति का पालन करें.

पार्टी के अंदर असंतोष

सलमान खुर्शीद के ट्वीट से ये स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं को सरकार द्वारा गठित किए गए सभी पार्टी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर असंतुष्ट है. पार्टी का आरोप है कि उन्हें इस महत्वपूर्ण काम में अनदेखा किया गया है. हालांकि, सलमान खुर्शीद ने स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान का संदर्भ कांग्रेस के भीतर जारी विवाद से जुड़ा हुआ है.

कांग्रेस नेता की आलोचना पर प्रतिक्रिया

ये बयान भी उन आरोपों के बाद आया जब जयराम रमेश ने इस प्रतिनिधिमंडल के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जयराम रमेश ने कहा था कि आतंकवादी घूम रहे हैं और सांसद भी घूम रहे हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए आपत्तिजनक था. बीजेपी ने जयराम रमेश के इस बयान को अत्याचार करार दिया.

सलमान खुर्शीद का बयान

सलमान खुर्शीद ने बाद में अपने ट्वीट की व्याख्या करते हुए कहा कि आज के समय में हमें राष्ट्रीय हित में एकजुटता की आवश्यकता है, चाहे हम किसी भी पार्टी से हो. लोग ये सवाल उठाते हैं- आप बीजेपी के लोगों के साथ प्रतिनिधिमंडल में क्या कर रहे हैं? मैं ये सवाल उन लोगों से पूछता हूं जो ट्वीट कर रहे हैं और उन बातों को कह रहे हैं, जो मुझे लगता है कि राष्ट्रहित में नहीं हैं.

calender
02 June 2025, 06:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag