score Card

CDS Anil Chauhan ने खोले 'Operation Sindoor' के कई अहम राज!

सीडीएस अनिल चौहान ने रांची में छात्रों से बातचीत के दौरान बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान को हर स्तर पर मात दी और रात 1 बजे किए गए स्ट्राइक से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.

CDS Anil Chauhan: सीडीएस अनिल चौहान ने झारखंड की राजधानी रांची में स्कूली बच्चों से संवाद करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े अहम राज खोले. उन्होंने कहा कि इस अभियान में भारत ने हर तनावपूर्ण स्थिति में पाकिस्तान को निर्णायक रूप से पराजित किया. जनरल चौहान के अनुसार, 7 मई की रात 1 से 1:30 बजे के बीच आतंकियों के ठिकानों पर प्रिसिजन स्ट्राइक किए गए. यह समय इसलिए चुना गया क्योंकि उस वक्त अंधेरा सबसे गहरा होता है और नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित रहती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच हमला करने पर अजान और नागरिकों की गतिविधियां शुरू हो जातीं, जिससे निर्दोषों की जान को खतरा हो सकता था. चौहान ने सेना को भाई-भतीजावाद से परे सबसे पारदर्शी संस्था बताया और बच्चों को फौज में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यह भी कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में सेना ने नागरिकों की रक्षा और बचाव में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag