score Card

फर्जी बिल और चार फिल्मों का वादा: 30 करोड़ की धोखाधड़ी में घिरे फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, जानिए पूरा मामला

फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट इन दिनों फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि एक कथित बड़े धोखाधड़ी मामले को लेकर सुर्खियों हैं.राजस्थान पुलिस की कार्रवाई के बाद विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को 30 करोड़ रुपये से जुड़े मामले न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट इन दिनों फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि एक बड़े कथित धोखाधड़ी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. राजस्थान पुलिस की कार्रवाई के बाद विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को 30 करोड़ रुपये से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अदालत से किसी तरह की राहत न मिलने के बाद अब दोनों को उदयपुर की केंद्रीय जेल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

मामला सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर कारोबारी जगत तक हलचल मची हुई है. आरोप है कि फिल्मों के निर्माण का झांसा देकर एक डॉक्टर से करोड़ों रुपये की ठगी की गई. पुलिस जांच में फर्जी बिल, बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए खर्च और अधूरी फिल्मों का दावा सामने आया है.

कैसे सामने आया मामला?

राजस्थान पुलिस के अनुसार, विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को 7 दिसंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 8 दिसंबर की रात उन्हें उदयपुर लाया गया. अगले दिन दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से सात दिनों की पुलिस हिरासत मिली. हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की गई, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया और दंपति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

किसने लगाए आरोप?

इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता हैं डॉ. अजय मुर्डिया, जो उदयपुर के डॉक्टर और इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक बताए जाते हैं. पुलिस के मुताबिक, डॉ. मुर्डिया अपनी दिवंगत पत्नी पर एक बायोपिक बनवाना चाहते थे. इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात अप्रैल 2024 में एक परिचित के जरिए आरोपियों से कराई गई.

चार फिल्मों का समझौता

पुलिस जांच में सामने आया है कि मई 2024 में डॉ. मुर्डिया और भट्ट परिवार के बीच करीब 47 करोड़ रुपये का समझौता हुआ था. इस करार के तहत दिवंगत पत्नी की बायोपिक समेत कुल चार फिल्मों के निर्माण का वादा किया गया. आरोप है कि समझौते के बाद केवल दो फिल्मों पर काम दिखाया गया, जबकि बाकी दो फिल्में कभी बनी ही नहीं.

फर्जी बिल और दस्तावेजों का आरोप

पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि फर्जी विक्रेताओं के नाम पर नकली बिल बनाए गए. इसके अलावा वेतन वाउचर और अन्य खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया. इन्हीं तरीकों से कथित तौर पर करीब 30 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली गई.

फिलहाल, विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है.

calender
17 December 2025, 09:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag