score Card

इथोपिया ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' सम्मान, प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ भारतीयों को किया समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत-इथियोपिया संबंध मजबूत करने और वैश्विक नेतृत्व के लिए इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. यह दौरा दोनों देशों की साझेदारी, वैश्विक दक्षिण सहयोग और भारत की सक्रिय विदेश नीति को दर्शाता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और इथियोपिया के बीच साझेदारी को मजबूत करने में उनके उल्लेखनीय योगदान और वैश्विक मंच पर उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया” से सम्मानित किया गया. यह भव्य समारोह मंगलवार को अदीस अबाबा स्थित अदीस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया गया, जहां दोनों देशों के वरिष्ठ नेता और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने लिए गर्व और सम्मान का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक इथियोपिया द्वारा यह सम्मान मिलना उनके लिए अत्यंत गौरव की बात है. पीएम मोदी ने यह पुरस्कार उन सभी भारतीयों और इथियोपियाई नागरिकों को समर्पित किया, जिन्होंने दशकों से दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में भूमिका निभाई है. उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों की ओर से इथियोपिया की जनता और सरकार का हृदय से धन्यवाद किया.

सोशल मीडिया पर साझा की भावना

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपनी खुशी साझा की. उन्होंने लिखा कि “ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया” से सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है और वह इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित करते हैं. यह संदेश दोनों देशों के बीच बढ़ते आपसी विश्वास और मित्रता को दर्शाता है.

अदीस अबाबा में भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में जॉर्डन से इथियोपिया पहुंचे. अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया. एक विशेष और प्रतीकात्मक कदम के तहत प्रधानमंत्री अबी अहमद स्वयं मोदी को होटल तक लेकर गए. यह दुर्लभ शिष्टाचार दोनों नेताओं के बीच मजबूत व्यक्तिगत संबंधों और आपसी सम्मान को दर्शाता है.

अनौपचारिक पलों में दिखी गर्मजोशी

होटल जाते समय प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान संग्रहालय और मैत्री पार्क का भी दौरा किया, हालांकि ये स्थल आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई, जिसने यात्रा को और भी खास बना दिया. इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने पारंपरिक इथियोपियाई कॉफी समारोह में भाग लिया, जहां पीएम अबी अहमद ने मोदी को इथियोपिया की विभिन्न कॉफी किस्मों से परिचित कराया.

वैश्विक दक्षिण की साझेदारी पर जोर

विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा भारत और इथियोपिया के बीच वैश्विक दक्षिण के साझेदारों के रूप में बढ़ती सहयोग भावना को दर्शाती है. दोनों देश विकास, व्यापार, निवेश और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आपसी सहयोग को और गहरा करने के इच्छुक हैं.

दो दिवसीय दौरे का व्यापक एजेंडा

अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वह इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और वहां रह रहे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे. उल्लेखनीय है कि अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है, जिससे इस यात्रा का कूटनीतिक महत्व और बढ़ जाता है.

तीन देशों के दौरे की अंतिम कड़ी

इथियोपिया पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन गए थे, जहां उन्होंने किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इथियोपिया यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में ओमान रवाना होंगे. यह पूरा दौरा भारत की सक्रिय और संतुलित विदेश नीति को दर्शाता है, जिसमें अफ्रीका और पश्चिम एशिया को विशेष महत्व दिया गया है.

calender
17 December 2025, 09:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag