score Card

चुनाव से पहले लालू और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, IRCTC स्कैम मामले में आरोप तय

IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी घोटाले के आरोप में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी घोटाले के आरोप में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. यह मामला रांची और पुरी स्थित दो आईआरसीटीसी होटलों के टेंडर में भ्रष्टाचार से संबंधित है.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव पेश हुए. लालू यादव अपनी स्वास्थ्य स्थिति के कारण व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे. यहां सीबीआई की विशेष अदालत के जज विशाल गोगने के समक्ष लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट आज आरोप तय करने के फैसले को लेकर अंतिम निर्णय सुनाया, जिसे 25 अगस्त तक सुरक्षित रखा गया था. कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए थे.

आईआरसीटीसी घोटाला मामला

लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ा एक और मामला आईआरसीटीसी घोटाला भी है. इस मामले में रांची और पुरी स्थित बीएनआर होटल के टेंडर में अनियमितताओं का आरोप लगा है. लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया था. इस मामले में भी कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश दे दिया है, कोर्ट का फैसला आने के बाद लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

बिहार चुनाव में नामांकन प्रक्रिया जारी

वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है. पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. आज से दूसरे चरण की सीटों के लिए भी नामांकन शुरू हो गया है. ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आगामी चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.

महागठबंधन के लिए भी आज का दिन अहम

राजनीतिक रूप से भी आज का दिन महागठबंधन के लिए महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कांग्रेस को 52 सीटें देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कांग्रेस 60 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है. इस वजह से दोनों दलों के बीच तल्खी बढ़ी है और बिहार कांग्रेस के नेताओं ने सीट शेयरिंग पर बातचीत भी बंद कर दी है.

दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी आज होनी है, जिसे महागठबंधन की दिशा तय करने वाली बैठक माना जा रहा है. इस बैठक में कांग्रेस के चुनावी रणनीति पर अहम फैसले लिए जाएंगे, जो गठबंधन की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं.

दिल्ली में लालू परिवार की मौजूदगी

लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी सभी कोर्ट सुनवाई के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. वे मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास पर ठहरे हुए हैं. इस कानूनी लड़ाई के बीच उनकी राजनीतिक गतिविधियां और महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर जारी तनाव, बिहार की सियासी तस्वीर को और जटिल बना रहे हैं.

calender
13 October 2025, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag