उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटा, टपकेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचा पानी, 4 जिलों में रेड अलर्ट
देहरादून में मूसलधार बारिश से तामसा नदी और सहस्त्रधारा उफान पर आ गई, जिससे टपकेश्वर महादेव मंदिर और कई दुकानों में पानी भर गया.

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी. तेज बारिश के चलते तामसा नदी उफान पर आ गई और शहर के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया. यह मंदिर देहरादून के सबसे दर्शनीय स्थलों और आस्था केंद्रों में से एक माना जाता है.
जानकारी के अनुसार, पानी मंदिर के प्रांगण तक पहुंच गया और हनुमान जी की प्रतिमा तक ऊपर उठ गया. हालांकि, मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित रहा. अधिकारियों ने पुष्टि की कि सोमवार रात बादल फटने की घटनाओं के बाद देहरादून के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई.
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के चार जिलों– देहरादून, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और निचले इलाकों से दूर रहें क्योंकि नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Due to heavy rains in Dehradun since last night, the river Sahastradhara got flooded late at night, and debris came into the main market, causing damage to hotels and shops. pic.twitter.com/f7p0tSg7Ip
— ANI (@ANI) September 16, 2025
ऋषिकेश में भी नदी का जलस्तर बढ़ा
देहरादून के साथ-साथ ऋषिकेश में भी नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार सुबह चंद्रभागा नदी ने अपना सामान्य स्तर पार कर लिया और पानी हाईवे तक पहुंच गया. SDRF ने बताया कि नदी में फंसे 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, हालांकि कई वाहन अब भी पानी में फंसे हुए हैं. बचाव दल अलर्ट पर हैं और लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहें और उफनती नदियों के पास ना जाएं. संवेदनशील क्षेत्रों में राहत कार्य भी जारी हैं.
CM धामी ने जताई चिंता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से हुई तबाही पर चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि सहस्त्रधारा क्षेत्र में कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है.
देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 16, 2025
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की…
सीएम धामी ने कहा कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली, जिला प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रखे हुए हूं.


