score Card

उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटा, टपकेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचा पानी, 4 जिलों में रेड अलर्ट

देहरादून में मूसलधार बारिश से तामसा नदी और सहस्त्रधारा उफान पर आ गई, जिससे टपकेश्वर महादेव मंदिर और कई दुकानों में पानी भर गया.

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी. तेज बारिश के चलते तामसा नदी उफान पर आ गई और शहर के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया. यह मंदिर देहरादून के सबसे दर्शनीय स्थलों और आस्था केंद्रों में से एक माना जाता है.

जानकारी के अनुसार, पानी मंदिर के प्रांगण तक पहुंच गया और हनुमान जी की प्रतिमा तक ऊपर उठ गया. हालांकि, मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित रहा. अधिकारियों ने पुष्टि की कि सोमवार रात बादल फटने की घटनाओं के बाद देहरादून के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई.

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के चार जिलों– देहरादून, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और निचले इलाकों से दूर रहें क्योंकि नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं.

ऋषिकेश में भी नदी का जलस्तर बढ़ा

देहरादून के साथ-साथ ऋषिकेश में भी नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार सुबह चंद्रभागा नदी ने अपना सामान्य स्तर पार कर लिया और पानी हाईवे तक पहुंच गया. SDRF ने बताया कि नदी में फंसे 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, हालांकि कई वाहन अब भी पानी में फंसे हुए हैं. बचाव दल अलर्ट पर हैं और लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहें और उफनती नदियों के पास ना जाएं. संवेदनशील क्षेत्रों में राहत कार्य भी जारी हैं.

CM धामी ने जताई चिंता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से हुई तबाही पर चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि सहस्त्रधारा क्षेत्र में कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

सीएम धामी ने कहा कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली, जिला प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रखे हुए हूं.

calender
16 September 2025, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag