score Card

समान नागरिक संहिता को लेकर पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान, जानें कब होगा लागू

समान नागरिक संहिता को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) इस महीने लागू हो जाएगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने राज्य में किए गए विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) इस महीने लागू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी.

यूसीसी के लागू होने की तारीख को लेकर पहले यह अनुमान था कि 1 जनवरी 2025 से इसे लागू किया जाएगा, लेकिन नगर निकाय चुनावों के कारण सरकार 23 जनवरी तक कोई निर्णय नहीं ले सकेगी. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2025 से यूसीसी को लागू करने की घोषणा कर सकते हैं.

 

कुमाऊं क्षेत्र के मंदिरों के सौंदर्यीकरण का काम

पुष्कर सिंह धामी ने यह भी बताया कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जबकि शारदा नदी पर भी कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो चुका है. इसके अलावा, उत्तरायणी मेला के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाबा केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है और वहां भाजपा की विजय हुई है. बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य हो रहा है. साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के मंदिरों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम भी जारी है.

उत्तराखंड को 'डेस्टिनेशन वेडिंग' और पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य को एक प्रमुख विवाह स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि लोग विदेशों में विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के बजाय देवभूमि में इन्हें संपन्न कर सकें.

28वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत

राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. धामी ने बताया कि धर्मान्तरण रोधी कानून, दंगा रोधी कानून और नकल विरोधी कानून बनाए गए हैं. इसके अलावा, भूमि जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 एकड़ भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आगामी 28 जनवरी से 28वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और समापन हल्द्वानी में होगा.

calender
09 January 2025, 10:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag