score Card

Covid-19 in India: भारत में कोरोना से फिर हाहाकार, केस 1000 पार, Delhi में बुरा हाल

भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में वृद्धि हुई है, खासकर केरल और दिल्ली में स्थिति गंभीर हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सावधानी बरतने और सख्त निगरानी के साथ टीकाकरण बढ़ाने की सलाह दी है.

Covid-19 in India: भारत में एक बार फिर कोविड-19 ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1000 से पार कर गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता की लहर दौड़ गई है. खासकर केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहीं दिल्ली में भी 100 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो इस महामारी की गंभीरता को दर्शाते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि सावधानी बरतने की अत्यधिक आवश्यकता है और टीकाकरण के साथ निगरानी भी सख्त की जाएगी. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है. अब ये जरूरी हो गया है कि लोग मास्क पहनने, हाथों को धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी बुनियादी बातों का पालन करें, ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag