Corona Update: देश में कम हो रहा कोरोना का डर, बीते 24 घंटे में 4,282 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 8 दिनों में देश में 10000 से कम मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव मामलों की संख्या चार हजार दो सौ तिरालिस हो रही है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 8 दिनों में देश में 10000 से कम मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव मामलों की संख्या चार हजार दो सौ बैयालिस हो रही है। इसके अलावा रिकवर होने वाले मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,282 नए मामले सामने आए और 6,037 लोग ठीक हुए। अभी देश में कोरोना के 47,246 सक्रिय मामले हैं।

इस दौरान कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है। इसमें केरल में 6 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 5,31,547 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है। एक्टिव केस घटकर 47,246 हो गए हैं।
 

भारत में रविवार को कोरोना के 5,874 नए मामले सामने आए थे। तो वहीं शनिवार के दिन 7171 केसों के मुकाबले यह करीब 15 फीसदी की गिरावट है। दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8148 रही। इसी के साथ देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 49 हजार 15 रह गई है। 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag