Delhi: अचानक उपराज्यपाल से मिलने पहु्ंचे सीएम केजरीवाल, दिल्ली ऑर्डिनेंस के सदन में पेश होने से पहले हुई इस मुलाकात के बड़े मायने

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अचानक दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने पहुंचे. संसद में दिल्ली ऑर्डिनें के पेश होने से पहले हुई इस मुलाकात के बड़े मायने हैं.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल के पेश होने से पहले सीएम केजरीवाल अचानक दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने पहुंचे. उपराज्यपाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल की इस मुलाकात के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं. 

बता दें कि इसी सप्ताह संसद में दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल पेश हो सकता है. आज संसद में बॉईल पेश किया जाना था लिकन किन्हीं कारणों से उसे नहीं पेश किया गया. 

केजरीवाल चाहते हैं कि किसी भी हालत में इस बिल को पास होने से रोक दिया जाए. वह इस मामले में पूरे विपक्ष से अपने समर्थन की उम्मीद भी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बिल को लोकसभा में आसानी से पास करा लेगी क्योंकि उनके पास बहुमत है. 

सीएम केजरीवाल की यही कोशिश होगी कि इस बिल को राज्यसभा में रोक लिया जाए. बता दें कि राज्य सभा में सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है. ऐसे में केजरीवाल को उम्मीद है कि वह राज्यसभा में इसे रोक सकते हैं और सम्पूर्ण विपक्ष इस मामले में उनका साथ देगा.  

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag