score Card

Delhi CM : दिल्ली में सीएम पद की रेस तेज, कौन होगा नया फेस? PM मोदी करेंगे फैसला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन बीजेपी अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है, लेकिन आखिरी फैसला अभी बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, 48 विधायकों में से 15 नामों का चयन कर लिया गया है, जिनमें से ही किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. क्या अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) कोई नया चेहरा लाएगी, या फिर कोई वरिष्ठ नेता कार्यभार संभालेगा? यह सवाल अब चर्चा का विषय बन गया है. सूत्रों के मुताबिक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया जैसे नाम रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दूसरी ओर, बीजेपी और कांग्रेस भी इस पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. आगे क्या होगा? क्या दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलेगा, या फिर सरकार वैकल्पिक व्यवस्था से चलेगी? सभी की निगाहें आम आदमी पार्टी के अगले कदम पर टिकी हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag