score Card

Delhi: नांगलोई हिंसा के बाद पुलिस की धर पकड़ तेज, क्षेत्र से सैकड़ों लोग हुए फरार

दिल्ली में हिंसा के बाद से पुलिस का एक्शन देखने को मिल रहा है. 24 घंटों के अंदर दिल्ली में करीब दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

बीते दो दिनों में दिल्ली के नागलोई में हिंसा के बाद से पुलिस सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है. दिल्ली पुलिस हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि 24 घंटों के अंदर दिल्ली में करीब दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है. 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं जिनपर अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं. दिल्ली एनसीआर में करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी हो चुकी है. पुलिस के हिसाब से अभी तक कुछ भी ठोस उसके हांथ नहीं लगा है. पुलिस को अभी भी उस क्लू की तलाश है जिससे हिंसा में शामिल लोगों का सुराग मिल सके. 

दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच करने में लगी हुई है. मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. रविवार को पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. सोमवार को भी इसी प्रकार पुलिस ने 32 लोगों से पूछताछ की है. 

मीडिया रिपो्र्ट्स कह रही हैं अधिकारियों ने बताया है कि जांच के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. जबसे क्षेत्र में हिंसा हुई है उसके बाद से करीब 300 लोग वहां से जा चुके हैं. पुलिस का मानना है कि ये लोग संद्ग्ध हैं और हो सकता है हिंसा में शामिल रहे हों. बता दें कि अभी भी पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.  

calender
31 July 2023, 10:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag