दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, मंगलवार रहा सितंबर का सबसे गर्म दिन... जानें कब मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर में इस सितंबर की भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मंगलवार को राजधानी का तापमान महीने का सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. दिल्ली में 8 सितंबर के बाद से एक भी बूंद बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है.

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर इस वक्त उमस भरी गर्मी की चपेट में है. मंगलवार को राजधानी ने इस सितंबर माह का सबसे गर्म दिन दर्ज किया. दिनभर चिलचिलाती धूप और चिपचिपी गर्मी ने हालात बिगाड़ दिए. लोगों को ना दिन में चैन मिल रहा है और ना ही रातों को सुकून. 8 सितंबर के बाद से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है. इस वजह से मौसम में लगातार गर्माहट बढ़ती जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल अगले कुछ दिन हालात में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि 17 से 19 सितंबर के बीच बारिश की संभावना जताई गई है. भीषण गर्मी के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी नियंत्रण में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 121 दर्ज हुआ.
मंगलवार रहा सितंबर का सबसे गर्म दिन
मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा. यह इस महीने का सबसे ज्यादा तापमान है. सोमवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज हुआ था. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा. दिनभर आसमान साफ रहा और सुबह से ही तेज धूप निकल आई, जो दोपहर तक और तीखी होती चली गई.
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है, लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि 19 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की स्थिति 17 से 19 सितंबर के बीच साफ होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 17, 18 और 19 सितंबर को राहत मिल सकती है. इन तीन दिनों में हल्की से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश होने से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज होगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि 19 सितंबर के बाद बारिश की स्थिति क्या रहेगी, इसकी निगरानी मौसम विभाग लगातार कर रहा है.


