score Card

PM Modi 75th Birthday: सेवा और समर्पण के साथ मनाया जा रहा PM मोदी का जन्मदिन, देशभर में जनहित योजनाओं की बौछार

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार में आज से चार नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो रही हैं. जोगबनी-दानापुर वंदे भारत, सहरसा-छेहरटा अमृत भारत, जोगबनी-ईरोड अमृत भारत और कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर का अनुभव देगी. बिहार के लिए शानदार तोहफा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

PM Modi 75th Birthday:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस विशेष अवसर पर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक, सांस्कृतिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की धूम है. बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ-साथ दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों, नेताओं और दिग्गज हस्तियों ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को फोन कर उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी, जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने स्वयं एक्स  पर साझा की. इस बधाई संदेश के साथ भारत-अमेरिका संबंधों में एक नई सकारात्मक शुरुआत की संभावना भी जताई जा रही है.

काशी में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दी बधाई

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जन्मदिन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. लोहता स्थित शीतला चिल्ड्रन स्कूल में करीब 500 बच्चों ने हैप्पी बर्थडे टू यू मोदी जी के नारों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं. बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टर और बैनर भी बनाए जिनमें पीएम मोदी के लिए प्रेम और सम्मान झलक रहा था. इस मौके पर वाराणसी नगर निगम 111 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेगा.

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग बच्चों को सौगात

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि 50,000 वरिष्ठ नागरिकों को नई पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए 149 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिव्यांग बच्चों के लिए 10 नए रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन करेंगे.

बिहार को वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहारवासियों को नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिला. आज से राज्य में चार वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो रही हैं. ये ट्रेनें जोगबनी-दानापुर, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर), जोगबनी-ईरोड और कटिहार-सिलीगुड़ी के बीच चलेंगी. दानापुर-जोगबनी वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

धार में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन 

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे. यह पार्क देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क होगा, जिसे 2,158 एकड़ में विकसित किया जा रहा है. 'फार्म से फॉरेन तक' की अवधारणा पर आधारित इस पार्क से 3 लाख रोजगार सृजित होने की उम्मीद है. 114 कंपनियों ने 23,000 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है जिससे कपास उत्पादक किसानों और उद्योगों को लाभ मिलेगा.

महाराष्ट्र में होगा एक लाख मोतियाबिंद ऑपरेशन का रिकॉर्ड अभियान

महाराष्ट्र बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान राज्यभर में एक लाख मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराए जाएंगे और 10 लाख लोगों की आंखों की जांच की जाएगी. राज्य बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने बताया कि जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए जाएंगे और रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे.

देशभर से नेताओें ने दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर देशभर के नेताओं और मंत्रियों ने शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों के दिल में बसते हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भावुक होकर कहा कि पीएम मोदी ने मां की अर्थी को कंधा देने के बाद से आज तक एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. हम प्रार्थना करते हैं कि वे 100 वर्ष तक स्वस्थ रहें. राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और मंत्री आशीष शेलार ने भी पीएम मोदी की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व को प्रेरणादायी बताया.

 75 फुट लंबा कैनवास

गुजरात के आणंद की दो बहनों ने राधा भोई और रंजन भोई  ने प्रधानमंत्री के लिए 75 फुट लंबा और 75 इंच चौड़ा एक विशेष कैनवास तैयार किया है. इसमें 75 कविताएं और 75 पेंटिंग्स शामिल हैं जो पीएम मोदी के जीवन और उपलब्धियों को समर्पित हैं.

गया में पीएम विश्वकर्मा महासम्मेलन

पीएम मोदी के जन्मदिन पर गया में पीएम विश्वकर्मा एवं नेशनल एससी-एसटी हब महासम्मेलन 2025 का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन के जरिए पारंपरिक कारीगरों, एससी-एसटी उद्यमियों और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा.

calender
17 September 2025, 08:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag