Delhi Weather Update: दिल्ली वालों के लिए मौसम बना रोमांटिक, तेज हवाओं और बारिश ने दी गर्मी से राहत
Delhi Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार को गर्मी और राहत दोनों का मिला-जुला असर देखने को मिला. दिन में तेज धूप और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया. लेकिन शाम होते ही हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया. आइए जानते हैं आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत दिलाई. जहां दिनभर तेज धूप और गर्म हवाओं ने परेशान किया, वहीं शाम होते-होते मौसम सुहावना हो गया. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने न सिर्फ पारे को नीचे गिराया, बल्कि दो दिनों से फैली धूल भी धो डाली.
शुक्रवार को राजधानी में सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. दिन चढ़ने के साथ गर्मी और बढ़ती गई और दोपहर में लू जैसे हालात बन गए. सफदरजंग मौसम केंद्र के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा रहा. यह इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. इससे पहले 26 अप्रैल को 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
शाम को बदला मौसम
राजधानी दिल्ली में लगभग शाम 4 बजे के बाद मौसम ने करवट ले ली. आसमान में बादल छाने लगे और कुछ ही देर में कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. सबसे ज्यादा बारिश आयानगर में 7.2 मिलीमीटर दर्ज की गई.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बारिश के साथ गरज-चमक होने की संभावना जताई है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम की इसी संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ग्रैप का पहला चरण लागू
दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) का पहला चरण लागू कर दिया गया है. केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शुक्रवार शाम को इसके निर्देश जारी किए. इस चरण में प्रतिबंधात्मक उपायों की बजाय प्रदूषण नियंत्रण और रोकथाम वाले उपायों पर ज़ोर दिया गया है, जैसे कि धूल नियंत्रण और पानी का छिड़काव.


