score Card

50 करोड़ का कुत्ता! बेंगलुरु के इस डॉग लवर ने खरीदकर उड़ाए होश, जांच में जुटी ED

इस आर्टिकल में सिर्फ एक महंगे कुत्ते की नहीं, बल्कि शौक, शान और शक के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां एक ओर शौक ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं जांच एजेंसियों की नजर इस पर और भी सवाल उठा रही है.

​बेंगलुरु के एक डॉग ब्रीडर ने दुनिया के सबसे महंगे 'वुल्फडॉग' को 50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिससे ना केवल पशुप्रेमियों में हलचल मच गई है, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है.​

50 करोड़ रुपये का 'वुल्फडॉग'

भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. सतीश ने फरवरी में 'कैडाबॉम ओकामी' नाम के इस दुर्लभ कुत्ते को खरीदा. ये कुत्ता भेड़िया और कोकेशियान शेफर्ड की मिश्रित प्रजाति है, जो अमेरिका में जन्मा था. सिर्फ 8 महीने की उम्र में इसका वजन 75 किलोग्राम है और ये प्रतिदिन 3 किलोग्राम कच्चा मांस खाता है. ​

फॉरेन एक्सचेंज उल्लंघन की आशंका

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सतीश के घर पर छापा मारा और उनके बैंक खातों की जांच की. सूत्रों के अनुसार, कुत्ते की खरीदारी के समय कोई बड़ी वित्तीय लेन-देन नहीं मिली, जिससे हवाला के जरिए भुगतान की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही, कुत्ते की विदेशी प्रजाति को लेकर भी संदेह है, क्योंकि ये भारतीय प्रजाति का प्रतीत होता है. 

सतीश का डॉग शो व्यवसाय 

सतीश ने बताया कि वो अपने दुर्लभ कुत्तों को शो में प्रदर्शित करके अच्छा खासा पैसा कमाते हैं. वो 30 मिनट के शो के लिए 2.45 लाख रुपये से लेकर 5 घंटे के शो के लिए 10 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. उनका कहना है कि मेरे कुत्ते और मैं फिल्म स्क्रीनिंग से भी ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं.

कुत्तों के लिए आलीशान निवास

सतीश ने अपने कुत्तों के लिए 7 एकड़ में फैला एक फार्म हाउस तैयार किया है, जहां हर कुत्ते के लिए 20 फीट x 20 फीट का कमरा है. यहां 6 लोग उनकी देखभाल करते हैं और सुरक्षा के लिए 10 फीट ऊंची दीवार और 24/7 CCTV निगरानी की व्यवस्था है. ​

सतीश की अन्य दुर्लभ प्रजातियां

सतीश के पास एक दुर्लभ चाउ चाउ भी है, जिसे उन्होंने 28 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये कुत्ता चिनलिंग पांडा जैसा दिखता है, जो चीन की एक दुर्लभ प्रजाति है. ​

calender
17 April 2025, 08:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag