score Card

लंदन में पढ़ा... भारत का शख्स निकला सरगना, मुंबई का 'ड्रग किंग' विदेश में बैठकर चला रहा था करोड़ों का कारोबार!

मुंबई NCB ने एक बड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया, जिसका मास्टरमाइंड विदेश में बैठा नवी मुंबई का रहने वाला शख्स है. हाई-प्रोफाइल नेटवर्क के जरिए अमेरिका से ड्रग्स मंगवाई जाती थी और भारत में बेची जाती थी. NCB ने कई गिरफ्तारियां की हैं, लेकिन सरगना अब भी फरार है! पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Mumbai: भारत में ड्रग्स का बड़ा कारोबार चलाने वाला एक बड़ा गिरोह बेनकाब हुआ है. मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह शिक्षित लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था और बीते दो सालों में 1,128 करोड़ रुपये की ड्रग्स बेच चुका था.

विदेश में रहकर मुंबई से चला रहा था नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि इस ड्रग कारोबार का मास्टरमाइंड नवी मुंबई का नवीन चिचकर है. वह वर्तमान में विदेश में रह रहा है और अपने साथियों के माध्यम से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. नवीन चिचकर ने लंदन में क्रिमिनल साइकोलॉजी और फिल्म-टेलीविजन की पढ़ाई की है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

विदेश में पढ़े आरोपी भी शामिल

गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से तीन ने भी विदेश में पढ़ाई की है. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है और यह कोकीन और हाईब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड (Hydroponic Weed) की तस्करी करता था.

अमेरिका से ड्रग्स, ऑस्ट्रेलिया तक सप्लाई

सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स को अमेरिका से एयर कार्गो के जरिए मुंबई लाया जाता था और फिर इसे पूरे देश में बेचा जाता था. इतना ही नहीं, कुछ ड्रग्स की सप्लाई ऑस्ट्रेलिया तक की जाती थी.

कैसे हुआ इस ड्रग माफिया का पर्दाफाश?

NCB को 1 जनवरी को इस नेटवर्क के बारे में तकनीकी और खुफिया जानकारी मिली थी. जांच में पाया गया कि पिछले दो सालों में गिरोह ने 80 से 90 किलोग्राम कोकीन और 60 किलोग्राम हाईब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड बेची थी.

नवी मुंबई से हवाला ऑपरेटर भी गिरफ्तार

इस मामले में 30 वर्षीय हवाला ऑपरेटर एच पटेल और एक व्यापारी एच माने को भी गिरफ्तार किया गया है. हवाला का इस्तेमाल बिना किसी रिकॉर्ड के पैसों के लेन-देन के लिए किया जाता है. दोनों आरोपी ड्रग्स बेचने और उससे कमाए गए पैसे को बांटने का काम कर रहे थे.

बरामद की गई भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश

पुलिस ने नवी मुंबई से 11.540 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाईब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड, 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनाबिस गमियां और 1,60,000 रुपये नकद बरामद किए हैं. NCB अब इस मामले में अन्य आरोपियों और सरगना नवीन चिचकर की तलाश कर रही है. इस ड्रग नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस ड्रग माफिया का पूरा भंडाफोड़ हो जाएगा.

calender
04 March 2025, 05:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag