दिल्ली में ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा, 8 साल की बच्ची भी घायल
राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में देर रात एक रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक मंजर देखने को मिला, जब एक शराब के नशे में धुत कारोबारी ने अपनी तेज़ रफ्तार ऑडी कार से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक 8 साल की बच्ची समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजधानी दिल्ली से एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक चेहरा सामने आया है. वसंत विहार इलाके में एक नशे में धुत रियल एस्टेट कारोबारी ने अपनी ऑडी कार से फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. हादसे में 8 साल की मासूम बच्ची समेत सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना 9 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे की है. आरोपी ड्राइवर की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो द्वारका में रहता है. वह नोएडा से अपने घर लौट रहा था, तभी वसंत विहार में यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हादसा: फुटपाथ पर सो रहे थे, ऑडी चढ़ गई
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिव कैंप के पास फुटपाथ पर पांच लोग सो रहे थे. इसी दौरान एक सफेद रंग की तेज रफ्तार ऑडी अचानक फुटपाथ पर चढ़ गई और वहां सो रहे लोगों को कुचलती हुई निकल गई. इसके बाद कार कुछ दूरी पर एक ट्रक से जा टकराई.
घायलों में 8 साल की बच्ची भी शामिल
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उसकी 8 वर्षीय बेटी बिमला, पति सबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. सभी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में झुग्गियों में रहते हैं.
आरोपी मौके पर गिरफ्तार, केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर उत्सव शेखर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया. वह शराब के नशे में था. उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, गंभीर चोट पहुंचाने और सार्वजनिक जीवन को खतरे में डालने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पहले भी हो चुकी हैं लापरवाही की घटनाएं
दिल्ली में नाबालिग और शराबी ड्राइवरों द्वारा लापरवाह ड्राइविंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. मई में एक 19 साल के लड़के ने अपनी स्विफ्ट कार से पहले एक साइकिल सवार को मारा, फिर झुग्गी में घुस गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी. अप्रैल में पहाड़गंज इलाके में एक 15 वर्षीय लड़के ने दो साल की बच्ची को कार से कुचल दिया था.
पीड़ितों का इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.


