score Card

उसे पाकिस्तान और चीन का वीजा आसानी से मिल गया.... पाक अफसरों से दोस्ती और लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए कैसे शक हुआ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर!

हिसार की ज्योति मल्होत्रा को लेकर जांच एजेंसियों की नींद उड़ गई है. पाकिस्तान और चीन से आसानी से मिला वीजा, हाई कमीशन से नजदीकियां और हर किसी को चौंकाने वाली लाइफस्टाइल. सवाल उठ रहे हैं – क्या सिर्फ ट्रैवल व्लॉगर है या कुछ और चल रहा है?

Aprajita
Edited By: Aprajita

YouTuber Jyoti Malhotra: देश में एक बार फिर से जासूसी का मामला सामने आया है, लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग और हैरान करने वाली है. हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा, जो एक यूट्यूबर है, उस पर अब पाकिस्तानी जासूसी का गंभीर शक जताया जा रहा है. इसकी वजह न सिर्फ उसका पाकिस्तान और चीन से जुड़ाव है बल्कि उसका लाइफस्टाइल, हाई-प्रोफाइल लोगों से मेल-जोल और आसानी से मिला वीजा भी है.

पाक दूतावास से दोस्ती और पाकिस्तानी अफसरों से मेलजोल

जांच एजेंसियों को सबसे पहला शक तब हुआ जब पता चला कि ज्योति की दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में गहरी जान-पहचान है. बताया जा रहा है कि वहां उसकी पाकिस्तानी सेना और अफसरों से बातचीत होती थी. इतना ही नहीं, उसने बहुत आसानी से पाकिस्तान और चीन जैसे देशों का वीजा भी पा लिया, जबकि आम लोगों को इन देशों का वीजा मिलने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है.

पाकिस्तान को अच्छा दिखाने की कोशिशें भी बनीं शक की वजह

ज्योति ने कोरोना काल के आसपास अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. शुरुआत में वह धार्मिक स्थलों और ट्रैवल से जुड़ी वीडियो बनाती थी, लेकिन जब से उसका पाकिस्तान से संपर्क बढ़ा, तब से उसके वीडियो में पाकिस्तान को भारत से बेहतर दिखाने की कोशिशें दिखने लगीं. वहां के हालात को अच्छा बताना, भारत की तुलना में पाक की तारीफ करना—ये सब बातें जांच एजेंसियों को खटकने लगीं.

बड़ी हस्तियों तक पहुंच और लग्जरी लाइफ

ज्योति का लाइफस्टाइल भी किसी आम यूट्यूबर जैसा नहीं था. वह लग्जरी टूर करती थी, महंगे होटल्स में रहती थी और खर्चा बेहिसाब करती थी. बताया गया है कि वह हाल ही में बाली गई थी, और उसके साथ वहां पाकिस्तान का एक अधिकारी भी था. इतना ही नहीं, पाकिस्तान में उसने पंजाब की मुख्यमंत्री मरीयम नवाज शरीफ से भी मुलाकात कर ली—जो किसी आम नागरिक के लिए मुमकिन नहीं लगता.

क्यों आई जांच एजेंसियों की नजर में?

जांच एजेंसियों को इस बात पर हैरानी हुई कि ज्योति को पाक और चीन का वीजा इतनी आसानी से कैसे मिल गया? उसकी हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल का खर्च कहां से आ रहा है? और क्या वो वाकई सिर्फ ट्रैवल ब्लॉगर है या कुछ और चल रहा है पर्दे के पीछे?

अभी जांच जारी लेकिन सवाल बड़े हैं

फिलहाल ज्योति मल्होत्रा पर जांच चल रही है और एजेंसियां उसके सारे सफर, मुलाकातें और सोशल मीडिया गतिविधियों को खंगाल रही हैं. अगर इस मामले में जासूसी की पुष्टि होती है, तो ये सिर्फ एक यूट्यूबर की कहानी नहीं, बल्कि एक बड़े षड्यंत्र की परतें खोल सकती है.

calender
19 May 2025, 12:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag