score Card

राणा दग्गुबाती से विजय देवरकोंडा तक, साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स पर ED का शिकंजा, इस केस में भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के आरोप में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मंचू को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के चार बड़े सितारों- राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मंचू को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इन चारों पर कथित तौर पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है, जिनसे करोड़ों रुपये की 'अवैध' कमाई हुई बताई जा रही है.

ईडी ने हाल ही में इन सितारों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज पांच पुलिस FIR के आधार पर तैयार किया गया है. इन चारों सेलिब्रिटीज को अलग-अलग तारीखों पर हैदराबाद स्थित ईडी के जोनल ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है.

किस दिन किसे बुलाया गया?

ईडी के मुताबिक, राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई को, प्रकाश राज को 30 जुलाई को, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त को और लक्ष्मी मंचू को 13 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है. पूछताछ के दौरान, चारों से मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे.

प्रमोशन के नाम पर अवैध फंडिंग?

ईडी का आरोप है कि ये चारों कलाकार उन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर रहे थे जो अवैध रूप से करोड़ों रुपये जुटा रही थीं. इन ऐप्स का इस्तेमाल भारत में अवैध जुए और सट्टेबाजी के लिए किया जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ प्रमुख हस्तियों ने पहले कहा था कि उन्हें इन एप्स की वास्तविक कार्यप्रणाली की जानकारी नहीं थी और वे किसी अवैध गतिविधि या सट्टेबाजी से जुड़े होने का इरादा नहीं रखते थे.

तेलंगाना पुलिस ने दर्ज की थी FIR

इस पूरे मामले की शुरुआत मार्च 2025 में हुई थी, जब हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में एक व्यवसायी पीएम फणिन्द्र शर्मा की शिकायत पर 25 सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में कहा गया था कि ये सितारे और इन्फ्लुएंसर्स अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सट्टेबाजी और जुए को बढ़ावा दे रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से कानून का उल्लंघन है.

ईडी की जांच का अगला कदम

ईडी अब इन चारों सितारों के बयान दर्ज कर ये जानने की कोशिश करेगी कि उन्होंने किन शर्तों पर इन ऐप्स का प्रचार किया और क्या वे इनसे मिले भुगतान को लेकर किसी मनी ट्रेल का हिस्सा हैं. जांच एजेंसी का कहना है कि अगर पूछताछ में और तथ्य सामने आते हैं, तो अन्य नामी चेहरों को भी समन भेजा जा सकता है.

calender
21 July 2025, 08:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag