score Card

प्रभु राम की शरण में पहुंचे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, राम दरबार में लगाई हाजिरी, भारत के आधात्म को लेकर कही ये बात

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया. उन्होंने राम मंदिर के दर्शन के बाद कहा कि भारत एक अद्भुत जगह है. जितना हो सके, उतने लोगों को भारत आना चाहिए. यहां के लोग प्यार और दयालुता से भरे हुए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर का दौरा किया और भारत को एक "अद्भुत" देश बताते हुए यहां के लोगों और संस्कृति की प्रशंसा की. एरोल मस्क ने कहा कि भारत में सबसे अच्छे लोग हैं और भारतीय संस्कृति और आतिथ्य ने उन्हें गहरी छाप छोड़ी है.

भारतीय संस्कृति और लोगों की सराहना

अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के दौरान एरोल मस्क ने कहा कि भारत एक अद्भुत जगह है. जितना हो सके, उतने लोगों को भारत आना चाहिए. यहां के लोग प्यार और दयालुता से भरे हुए हैं. मैं समझता हूं कि भारत से जुड़े कई लोग मेरी मातृभूमि में रहते हैं, और मुझे भारतीय संस्कृति के बारे में पहले से जानकारी है. यह एक ऐसे देश के रूप में जाना जाता है जहां लोग बेहद अच्छे और सहायक होते हैं." उन्होंने आगे कहा कि भारत-अमेरिका के रिश्ते भविष्य में बहुत अच्छे होंगे, और उनके पास कुछ ऐसे व्यवसायिक योजनाएं हैं, जो भारत के लिए फायदेमंद हो सकती हैं.

यात्रा का उद्देश्य और सुरक्षा उपाय

एरोल मस्क अपनी बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क के साथ अयोध्या पहुंचे थे. उनके यात्रा कार्यक्रम में राम मंदिर के दर्शन के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में रुकने की योजना थी. अयोध्या आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि एरोल मस्क का अयोध्या में कार्यक्रम था और उनके आगमन के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. पुलिस ने यह भी बताया कि सुरक्षा में सीसीटीवी निगरानी और उच्च तकनीक वाले ड्रोन रोधी सिस्टम शामिल थे ताकि किसी भी अनधिकृत हवाई गतिविधि को रोका जा सके.

हरित प्रौद्योगिकी और ईवी चार्जिंग पर फोकस

एरोल मस्क की भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग अवसंरचना के विकास को गति देना था. वे 1 जून से 6 जून तक भारत में रहेंगे, और इस दौरान उन्होंने भारत के उभरते हुए हरित प्रौद्योगिकी क्षेत्र को लेकर अपनी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया.

इसके अलावा, सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार के रूप में एरोल मस्क के आने से यह संकेत मिलता है कि भारत में हरित ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा.

ताजमहल का दौरा रद्द

हालांकि, एरोल मस्क का अगला कार्यक्रम आगरा में ताजमहल देखने का था, लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण इस यात्रा को रद्द कर दिया गया. इसके बावजूद, उनकी अयोध्या यात्रा ने भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के प्रति उनके सम्मान को स्पष्ट रूप से दर्शाया.

calender
04 June 2025, 05:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag