भारत और जॉर्डन के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर...आज इथियोपिया के लिए रवाना होंगे PM मोदी
पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान पहले वे कल यानी सोमवार को जॉर्डन पहुंचे. यह दौरा पीछले 37 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला पूरा द्विपक्षीय दौरा है. इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, जल, डिजिटल, संस्कृति और पर्यटन समेत पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए और व्यापार को बढ़ाने की सहमति जताई गई.

नई दिल्ली : भारत और जॉर्डन के बीच सोमवार को अम्मान में द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें आतंकवाद विरोधी उपाय, गाजा संकट सहित क्षेत्रीय घटनाक्रम और विभिन्न सेक्टरों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II की बैठक के बाद पांच महत्वपूर्ण समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए, जो दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, डिजिटल टेक्नोलॉजी, जल संसाधन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करेंगे.
बैठक में इन मुद्दों पर हई अहम बातचीत
تُشكل هذه النتائج توسعًا هامًا للشراكة بين الهند والأردن.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025
يعكس تعاوننا في مجال الطاقة الجديدة والمتجددة التزامًا مشتركًا بالنمو النظيف، وأمن الطاقة، والمسؤولية المناخية.
سيساعدنا التعاون في إدارة وتطوير موارد المياه على تبادل أفضل الممارسات في مجالات الحفاظ على المياه، وكفاءة… https://t.co/7qjfmCGXEe
सभी सेक्टरों में सहयोग बढ़ाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जॉर्डन सभी महत्वपूर्ण सेक्टरों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसमें व्यापार, उर्वरक, डिजिटल टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर, नवीकरणीय ऊर्जा और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्र शामिल हैं. पीएम मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच साल में मौजूदा 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस और जॉर्डन के डिजिटल पेमेंट सिस्टम के बीच सहयोग की भी आवश्यकता पर जोर दिया.
पांच महत्वपूर्ण समझौते (MoUs)
बैठक के दौरान पांच समझौते किए गए:
- 1. नए और नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में तकनीकी सहयोग
- 2. जल संसाधन प्रबंधन और विकास में सहयोग
- 3. पेट्रा और एलोरा के बीच ट्विनिंग एग्रीमेंट
- 4. 2025-2029 के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का नवीनीकरण
- 5. डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बड़े पैमाने पर लागू डिजिटल समाधानों के साझा करने पर लेटर ऑफ इंटेंट
PM मोदी का तीन देशों का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा 37 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का जॉर्डन का पहला पूर्ण द्विपक्षीय दौरा है. इसके बाद वे इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे. मोदी ने पिछली मुलाकातों का स्मरण करते हुए 2018 में किंग अब्दुल्ला II की भारत यात्रा और इस्लामिक विरासत पर आयोजित सम्मेलन का जिक्र किया.
आतंकवाद और क्षेत्रीय स्थिरता में सहयोग
मोदी ने गाजा मुद्दे पर जॉर्डन के सक्रिय और सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की और कहा कि जॉर्डन की पहल क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए अहम है. उन्होंने दो देशों के बीच सहयोग को नई गति और गहराई देने का भरोसा जताया.


