score Card

IPL 2026 ऑक्शन से ठीक पहले BCCI ने फाइनल लिस्ट में किया बड़ा बदलाव...जानें क्या है पूरा मामला

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट में बदलाव किया गया है. कुल 369 खिलाड़ी अब ऑक्शन में शामिल हैं, जिसमें 253 भारतीय और 116 विदेशी खिलाड़ी हैं. अधिकतम 77 खिलाड़ी बिक सकते हैं, जिसमें 31 विदेशी स्लॉट हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : IPL 2026 ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक अपडेट के अनुसार प्रारंभिक लिस्ट में कुल 350 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी थे. इसके बाद 9 नए खिलाड़ियों को लिस्ट में जोड़ा गया था और अब और 10 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में शामिल किया गया है. इस तरह कुल खिलाड़ियों की संख्या 369 हो गई है.

नई सूची में 253 भारतीय और 116 विदेशी 

आपको बता दें कि नई सूची में 253 भारतीय और 116 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, इस मिनी ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी. इसमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट आरक्षित हैं. बेस प्राइस के हिसाब से 40 खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये की श्रेणी में हैं, लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहने की संभावना भी है.

नई सूची में शामिल प्रमुख खिलाड़ी
नई सूची में कई चर्चित और संभावित स्टार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. भारत की टेस्ट टीम से नजरअंदाज किए गए अभिमन्यु ईश्वरन, मणि शंकर मुरा सिंह, वीरनदीप सिंह (मलेशिया), चामा मिलिंद, केएल श्रीजीत, एथन बॉश (दक्षिण अफ्रीका), क्रिस ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), स्वास्तिक चिकारा, राहुल राज नामला, विराट सिंह, त्रिपुरेश सिंह, काइल वेरेन (दक्षिण अफ्रीका), ब्लेसिंग मुजाराबानी (जिम्बाब्वे), बेन सियर्स (न्यूजीलैंड), राजेश मोहंती, स्वास्तिक सामल, सारांश जैन, सूरज संगाराजू और तन्मय अग्रवाल शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के नाम जुड़ने से ऑक्शन और भी प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होने की संभावना है.

16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा ऑक्शन 
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का आयोजन अबू धाबी के एतिहाद एरिना में 16 दिसंबर को होगा. यूएई के अनुसार यह दोपहर 1 बजे शुरू होगा, जबकि भारत में समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा. ऑक्शन की असली प्रक्रिया संभावित तौर पर 3 बजे शुरू होगी. शुरुआत पहले बल्लेबाजों पर बोली लगाकर की जाएगी, जिसमें पहले सेट में 6 बल्लेबाज शामिल हैं. इसके बाद ऑलराउंडर्स की नीलामी होगी.

चयन प्रक्रिया काफी बदल जाएगी...
इस बार की ऑक्शन लिस्ट में नए और विदेशी खिलाड़ियों के जुड़ने से टीमों की रणनीति और चयन प्रक्रिया काफी बदल जाएगी. इसके साथ ही फैंस और विशेषज्ञ भी नए खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और बड़ी बोलियों के लिए उत्साहित हैं. मिनी ऑक्शन हमेशा की तरह बड़ा रोमांच और अप्रत्याशित मोड़ लेकर आएगा, जो आईपीएल 2026 को और भी रोमांचक बनाने वाला है.

calender
16 December 2025, 10:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag