score Card

भारत-फ्रांस का शक्ति-VIII अभ्यास खत्म, सैन्य साझेदारी को मिली नई ऊंचाई

फ्रांस में संपन्न हुए 'शक्ति-VIII' सैन्य अभ्यास ने भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच सामरिक सहयोग, आपसी विश्वास और संचालन क्षमताओं को मजबूत किया.

फ्रांस के ला कैवलरी स्थित लारजैक कैंप में भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच आयोजित आठवें संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति-VIII’ का आज औपचारिक समापन हुआ. ये अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच पारस्परिक समन्वय, आपसी विश्वास और सामरिक तालमेल को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

भारतीय और फ्रांसीसी सेनाओं ने साझा किया रणनीतिक मंच

इस द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की जम्मू-कश्मीर राइफल्स बटालियन के 90 सैनिकों की टुकड़ी ने भाग लिया, जबकि फ्रांसीसी सेना की 13वीं डेमी-ब्रिगेड दे लेजियन एत्रांजेरे से भी सैनिक शामिल हुए. अभ्यास में मिशन-आधारित कई युद्धाभ्यास किए गए जो उप-परंपरागत अभियानों पर केंद्रित थे.

कॉम्बैट शूटिंग से लेकर C-UAS तक शामिल रहे आधुनिक प्रशिक्षण

अभ्यास के दौरान सैनिकों ने युद्ध क्षेत्र में जीवंत स्थितियों के तहत कॉम्बैट शूटिंग, शहरी युद्ध प्रशिक्षण, बाधा पार करना, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (EW) का समावेश और ड्रोन विरोधी अभियानों (Counter-Unmanned Aerial System - C-UAS) जैसे अभ्यास किए. यह प्रशिक्षण दोनों सेनाओं के बीच सामरिक क्षमताओं को साझा करने में सहायक रहा.

96 घंटे की निरंतर फील्ड एक्सरसाइज

‘शक्ति-VIII’ अभ्यास का मुख्य आकर्षण 96 घंटे तक चला एक निरंतर फील्ड अभ्यास रहा, जिसमें बहु-डोमेन युद्ध परिदृश्यों को सजीव रूप में प्रदर्शित किया गया. इस चरण में दोनों सेनाओं की योजना क्षमता, मानसिक दृढ़ता और सामूहिक निर्णय लेने की योग्यता का कठिन परिस्थितियों में परीक्षण किया गया.

भारतीय राजदूत ने सैनिकों की सराहना की

भारत के फ्रांस स्थित राजदूत श्री संजीव सिंगला ने अभ्यास के दौरान स्थल पर जाकर भारतीय सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने उनके अनुशासन, समर्पण और पेशेवरता की सराहना करते हुए कहा कि यह अभ्यास भारत और फ्रांस के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत बना रहा है.

रणनीतिक सहयोग का प्रतीक बना ‘शक्ति-VIII’

संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति-VIII’ भारत और फ्रांस के बीच बढ़ती सामरिक समझदारी और रक्षा सहयोग का स्पष्ट प्रमाण है. इस अभ्यास ने ना केवल दोनों सेनाओं के बीच सामरिक ज्ञान और संचालन संबंधित श्रेष्ठताओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता, सामूहिक सुरक्षा और रक्षा सहयोग के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को भी पुष्ट किया है.

calender
03 July 2025, 12:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag