किसान नेता डल्लेवाल ने बताया कब खत्म करेंगे भूख हड़ताल, आगामी महापंचायत को लेकर क्या बोले?
सभी के आग्रह पर मैंने इलाज शुरू कर दिया है लेकिन जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करती, भूख हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इन दिनों मेरा स्वास्थ्य मुझे बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं देता। आज श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ आरंभ किया जा रहा है तथा 30 जनवरी को भोग डाला जाएगा तथा भगवान का धन्यवाद करने के बाद युद्ध में विजय की प्रार्थना की जाएगी।

खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल 64वें दिन में प्रवेश कर गई है। मंगलवार को डल्लेवाल ने एक बार फिर मीडिया के माध्यम से गरजते हुए कहा कि एनएसपी गारंटी कानून की किसानों की साझी मांग को लेकर शुरू हुई भूख हड़ताल केंद्र सरकार द्वारा मांगें पूरी किए जाने के बाद ही समाप्त होगी। डल्लेवाल ने देशभर के किसानों को 11, 12 और 13 तारीख को होने वाली महापंचायतों में शामिल होने का न्योता दिया और कहा कि देशभर से आए किसानों को देखकर उन्हें नई ताकत मिलती है और वह चाहते हैं कि 11 तारीख को होने वाली महापंचायतों में बड़ी संख्या में किसान शामिल हों। महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। 12 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर। किसानों, मजदूरों और अन्य वर्गों को इसमें शामिल कर उन्हें मजबूती प्रदान करनी होगी। यदि वे 14 फरवरी तक शारीरिक रूप से सक्षम हुए तो बैठक में शामिल होकर किसानों के विचार रखेंगे।
जारी रहेगा संघर्ष
डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले किसान आंदोलन के खत्म होने के बाद दूसरे राज्यों के किसानों ने पंजाब के किसानों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग पूरी किए बिना आंदोलन छोड़ने का ताना मारा था। लेकिन वह चाहते थे कि पंजाब पर ऐसा कलंक न लगे। पंजाब के पानी और कृषि को बचाने के लिए भगवान ने इस आंदोलन को पुनः शुरू किया।
हर किसी ने आंदोलन को मजबूत करने किया काम
देशभर के किसानों, मजदूरों और समाज के अन्य वर्गों ने इस आंदोलन को मजबूत करने का काम किया है और इसे विजय तक ले जाना सभी की जिम्मेदारी है। 18 जनवरी को केंद्र से एक प्रतिनिधिमंडल बैठक का प्रस्ताव लेकर आया। जब तक केंद्र सरकार मांगें पूरी नहीं कर देती, भूख हड़ताल जारी रहेगी।


