कोर्ट के आदेशों के बाद गाजियाबाद में यूट्यूबर एलविश यादव पर केस दर्ज, पढ़ो क्या है पूरा मामला?
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नोएडा में मामला दर्ज होने के बाद से ही एल्विश यादव और उसके समर्थक गौरव गुप्ता और उसके परिवार के सदस्यों से रंजिश रखते हैं। सौरभ का आरोप है कि एल्विश दोनों भाइयों को झूठे मामले में फंसाने या दुर्घटना में मार डालने की कोशिश कर रहा है।

कोर्ट के आदेश पर नोएडा रेव पार्टी मामले में गवाह सौरभ गुप्ता को धमकाने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नंदग्राम थाने में मामला दर्ज किया गया है। सौरभ गुप्ता के भाई गौरव गुप्ता ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नवंबर 2023 में नोएडा में एक रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने की शिकायत दर्ज कराई थी। सौरभ गुप्ता इस मामले में गवाह हैं।
कार्रवाई न होने पर खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
वे हर दिन सोशल मीडिया के जरिए धमकियां देते रहते हैं। 10 मई 2024 को एल्विश यादव और उसके समर्थक कई वाहनों में सवार होकर राजनगर एक्सटेंशन स्थित उसकी सोसायटी में पहुंचे। सौरभ गुप्ता ने इस मामले की शिकायत नंदग्राम पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अदालत में आवेदन दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को नंदग्राम थाने में मामला दर्ज किया गया।
कई विवादों में घिरे रहे यादव
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में कई विवादों में घिरे रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने मीडिया का खूब ध्यान खींचा है।


