दीवानगी हो तो ऐसी! इस एक्ट्रेस की खूबसूरती के जज -वकील भी थे दीवाने, देखने की चाह में बुला लिया था कोर्ट
Bollywood Actress Sridevi: बॉलीवुड में खूबसूरती और टैलेंट की मिसाल बनी कई अभिनेत्रियां आई, लेकिन एक ऐसी अदाकारा थी, जिनकी कातिलाना अदाएं और मासूमियत ने हर किसी को दीवाना बना दिया. इनकी खूबसूरती का आलम ऐसा था कि आम लोगों से लेकर कोर्ट के जज और वकील तक इनके फैन बन गए थे.

Bollywood Actress Sridevi: बॉलीवुड की दुनिया में खूबसूरती और टैलेंट का जादू हमेशा दर्शकों पर छाया रहता है, लेकिन कुछ किस्से इतने दिलचस्प होते हैं कि वो इतिहास बन जाते हैं. ऐसी ही कहानी है एक ऐसी अभिनेत्री की, जिसकी खूबसूरती ने ना सिर्फ दर्शकों बल्कि जज और वकीलों को भी अपना दीवाना बना दिया था. ये किस्सा किसी और का नहीं, बल्कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का है.
मशहूर एडवोकेट माजिद मेनन ने अपनी किताब में श्रीदेवी से जुड़ा यह चौंकाने वाला किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी को कोर्ट में बुलाने के पीछे असल वजह उनकी खूबसूरती थी. आइए जानते हैं इस किस्से की पूरी कहानी.
श्रीदेवी को देखने के लिए जज ने भेजा समन
मशहूर एडवोकेट माजिद मेनन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कई बड़े सितारों से जुड़े केस लड़े हैं. उनमें से एक केस श्रीदेवी का भी था. उस वक्त श्रीदेवी का करियर चरम पर था और उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि जज भी उनकी खूबसूरती के दीवाने थे. माजिद मेनन ने बताया, "मैंने एक केस के दौरान जज से श्रीदेवी को कोर्ट में पेशी से छूट देने की अपील की थी. लेकिन, जज ने मेरी अपील खारिज कर दी और कहा कि श्रीदेवी को कोर्ट में पेश होना होगा."
कोर्ट में उमड़ पड़ी फैंस की भीड़
जज के आदेश पर जब श्रीदेवी कोर्ट में पहुंचीं, तो वहां फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो उठे. माजिद मेनन के मुताबिक, जज खुद श्रीदेवी को देखने के लिए बेहद उत्साहित थे. कोर्ट में उनकी मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींच लिया था.
श्रीदेवी की लोकप्रियता का जादू
श्रीदेवी ना केवल बॉलीवुड, बल्कि साउथ सिनेमा की भी टॉप एक्ट्रेस थीं. उनकी अदाकारी और खूबसूरती ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी थी कि बड़े-बड़े सितारों का स्टारडम भी उनके आगे फीका पड़ जाता था.
श्रीदेवी का असमय निधन
24 फरवरी 2018 को यूएई में एक फैमिली फंक्शन के दौरान श्रीदेवी का असमय निधन हो गया था. होटल के बाथरूम में उनकी मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया. उनकी मौत की खबर भारत पहुंचने के बाद फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.


