score Card

मिड नाईट क्रेविंग को कहें अलविदा, चिप्स-मैगी की जगह अपनाएं ये 5 हेल्दी स्नैक्स

आजकल देर रात टीवी देखते समय या फ़ोन चलाते समय भूख लगना बहुत आम हो गया है. चाहे शो के दौरान विज्ञापन हों या नींद न आना, लोग अक्सर बिना सोचे-समझे चिप्स, कुकीज़, इंस्टेंट नूडल्स या दूसरे अनहेल्दी स्नैक्स खा लेते हैं. इस आदत से न सिर्फ़ वज़न बढ़ता है, बल्कि पाचन और नींद पर भी बुरा असर पड़ता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

 नई दिल्ली: देर रात टीवी देखते हुए या मोबाइल स्क्रॉल करते समय अचानक भूख लगना आजकल आम बात हो गई है. शो के बीच आने वाले विज्ञापन हों या नींद न आने की परेशानी, अक्सर लोग बिना सोचे-समझे चिप्स, कुकीज, मैगी या अन्य अनहेल्दी स्नैक्स उठा लेते हैं. यह आदत न सिर्फ वजन बढ़ाती है, बल्कि पाचन और नींद पर भी बुरा असर डालती है. खास बात यह है कि रात की यह स्नैकिंग दिनभर की डाइट कंट्रोल की मेहनत पर भी पानी फेर देती है.

अगर आपको भी आधी रात को बार-बार भूख लगती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. सही आदतें और सही स्नैक्स अपनाकर आप इस क्रेविंग को कंट्रोल कर सकते हैं, वो भी बिना वजन बढ़ाए और नींद खराब किए.

इस तरह करें मिड नाईट क्रेविंग को कंट्रोल

सबसे जरूरी है कि दिनभर का कोई भी मील स्किप न करें. नियमित तीन समय का खाना और एक-दो हेल्दी स्नैक्स लेने से मेटाबॉलिज्म सही रहता है. जब दिन में खाना छूटता है, तो उसका असर रात की तेज भूख के रूप में दिखता है.

इसके अलावा, हेल्दी स्नैक्स पहले से तैयार रखें. डिनर के करीब एक घंटे बाद अगर कुछ खाने की इच्छा होती है, तो तेज भूख लगने का इंतजार न करें. इससे अनहेल्दी विकल्प चुनने की संभावना कम हो जाती है.

हर्बल टी भी एक अच्छा विकल्प है. इसे धीरे-धीरे पीने से पेट भरा हुआ महसूस होता है और स्नैकिंग की तलब कम हो जाती है. साथ ही, सोने से पहले ब्रश करना न भूलें. इससे दिमाग को संकेत मिलता है कि अब खाने का समय खत्म हो गया है.

आधी रात के लिए 5 हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन

अगर फिर भी हल्की भूख लगे, तो इन हेल्दी विकल्पों को आजमा सकते हैं—

1. एयर पॉप पॉपकॉर्न – थोड़ी लाल या काली मिर्च डालकर खाएं.

2. सेब और पीनट बटर – एक स्लाइस सेब पर एक चम्मच पीनट बटर.

3. नट्स – बादाम, वॉलनट या पिस्ता सीमित मात्रा में.

4. होल ग्रेन क्रैकर्स – फाइबर से भरपूर और हल्के.

5. रोस्टेड मखाने – थोड़े घी में हल्के भुने हुए.

स्नैक्स चुनते समय रखें ये ध्यान

देर रात के स्नैक्स प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर होने चाहिए. कैलोरी कम होनी चाहिए और सबसे जरूरी, वे नींद में खलल न डालें.सही विकल्प अपनाकर आप रात की भूख को भी कंट्रोल कर सकते हैं और अपनी सेहत से समझौता किए बिना चैन की नींद भी ले सकते हैं.

calender
17 December 2025, 08:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag