एक बार फिर से पैरोल पर आए गुरमीत राम रहीम, पहली बार मिली सिरसा डेरे में जाने की अनुमति
रोहतक जेल प्रशासन ने गुरमीत राम रहीम को गुप-चुप तरीके से मंगलवार सुबह 5:26 मिनिट पर जेल से बाहर निकाला. सूत्रों से सामने आई जानकारी के मुताबिक, राम रहीम को इस बार 20 दिन की पैरोल मिली है .बाबा इस बार बाबा बागपत के बरनावा नहीं बल्कि सिरसा स्थित डेरे में रहेगा. वह करीब 8 साल बाद सिरसा पहुंचे है.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल से बाहर निकले राम रहीम इस बार आश्रम की बजाय सिरसा स्थित डेरा पहुंच गए हैं। 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद यह पहली बार है कि उन्हें सिरसा डेरा जाने की अनुमति दी गई है।
डेरा सिरसा पहुंचते ही दिया ये संदेश
उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि संगत को डेरे में नहीं आना चाहिए. अपने घर में रहो जैसा परिचारक तुम्हें कहें वैसा करो। गौरतलब है कि 2017 में गुरमीत राम रहीम को जेल भेजा गया था. तब से वह कई बार पैरोल और फर्लो पर जेल से बाहर आ चुके हैं।
भारी भीड़ जुटने की उम्मीद
अपने पैरोल के दौरान उन्होंने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में उनके भक्तों ने भाग लिया। इस बार की पैरोल के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राम रहीम के सिरसा डेरे पहुंचने पर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है.


