score Card

बेटी की नैनी के साथ अफेयर’, फिर किया प्रेग्नेंट...कमला हैरिस बोली पति के नाजायज संबंध की वजह से हारी चुनाव

अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपनी चुनावी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि उनके पति डग एमहॉफ के विवादित अतीत और नाजायज संबंधों ने उनके प्रचार अभियान को गहरी चोट पहुंचाई. कमला ने इस बात पर निराशा जताई कि डग के पुराने गलत काम चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा का केंद्र बन गए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के हालिया चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपनी हार के कारणों को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने अपनी चुनावी हार के पीछे अपने पति डग एमहॉफ के अतीत के विवादों को जिम्मेदार ठहराया है. हैरिस का कहना है कि उनके पति के निजी जीवन से जुड़ी घटनाएं चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में आईं, जिसका उनके अभियान पर प्रतिकूल असर पड़ा.

पति के नाजायज संबंधों की चर्चा से गहरी निराशा

कमला हैरिस ने बताया कि उनके पति डग एमहॉफ के एक पुराने विवाद ने उनके चुनाव प्रचार को काफी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने इस बारे में निराशा जताई कि चुनाव के दौरान एमहॉफ के अतीत के नाजायज संबंधों की चर्चा सामने आई. सूत्रों के अनुसार, डग एमहॉफ की पहली पत्नी के साथ तलाक से पहले उनके नायलर नामक एक नौकरानी के साथ संबंध थे. यह घटना 15 साल से भी पहले की है, जब एमहॉफ अपनी पहली पत्नी केर्स्टिन से विवाहित थे. 

एमहॉफ ने स्वीकार किए आरोप

डग एमहॉफ ने खुद भी अपनी पहली पत्नी के साथ धोखा देने के आरोपों को स्वीकार किया है. एक ब्रिटिश टैब्लॉइड के मुताबिक, एमहॉफ ने अपनी बेटी की नैनी को गर्भवती कर दिया था. हालांकि, नायलर ने बच्चे को जन्म नहीं देने का फैसला किया. इसके अलावा, उनके एक पूर्व प्रेमिका से जुड़े शारीरिक हिंसा के आरोप भी चर्चा का विषय बने थे. ये सभी विवाद उनके सार्वजनिक जीवन पर नकारात्मक असर डालते हुए चुनाव प्रचार में एक बड़ी बाधा बने.

कमला और एमहॉफ के रिश्तों में तनाव

हाल ही में कमला हैरिस और डग एमहॉफ के रिश्तों में तनाव भी देखने को मिला. 9 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार के दौरान दोनों के बीच असहजता देखी गई थी. इस दौरान दोनों के बीच खींचतान और दूरी का अहसास हुआ. इसके अलावा, खबरें आई हैं कि डग एमहॉफ न्यूयॉर्क की एक लॉ फर्म में काम करने जा रहे हैं, जिससे उनके और हैरिस के रिश्तों में और तनाव बढ़ सकता है.

चुनाव प्रचार में हुआ नुकसान

कमला हैरिस के अनुसार, उनके पति के विवादों ने उनके चुनावी प्रचार में प्रतिकूल असर डाला. एमहॉफ के अतीत के विवाद और आरोपों ने उनका इमेज को प्रभावित किया, जिससे उनके प्रचार में परेशानी आई. चुनाव प्रचार के दौरान यह खबरें मीडिया में आ गईं और हैरिस के लिए स्थिति कठिन हो गई. 

calender
28 January 2025, 11:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag