score Card

'अमीरों के नहीं, किसानों और मिडिल क्लास के करो लोन माफ...', अरविंद केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में पीएम मोदी से मांग की है कि प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री जी ऐलान करें कि किसी भी अमीर आदमी का लोन माफ नहीं होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में पीएम मोदी से मांग की है कि प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री जी ऐलान करें कि किसी भी अमीर आदमी का लोन माफ नहीं होगा. माफ करना है तो किसानों के लोन, मिडिल क्लास के होम लोन माफ करो. 

केजरीवाल ने आगे लिखा है कि इस पैसे से मिडिल का बहुत फायदा होगा. मैने हिसाब लगाया अगर लोन माफ न किया जाए तो टैक्स की दरें आधी हो जाएंगी. 12 लाख सालाना कमाने वाला व्यक्ति अपनी तनख़ाह टैक्स में देता है, ये मिडिल क्लास का दुख है.

छात्रों के लिए अरविंद केजरीवाल ने की थी ये मांग

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक दांव खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें इस बात का जिक्र किया था कि दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराया 50 प्रतिशत तक माफ कर देना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में जिक्र किया कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है और जल्द ही दिल्ली सरकार बसों में छात्रों के लिए यात्रा मुफ्त करने की योजना बना रही है. इसी कड़ी में मेट्रो में भी योजना लागू की जाए.

अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने लिखा था, "प्रधानमंत्री जी, मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं. छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत की रियायत देने का प्रस्ताव रखता हूं."

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है. इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें. हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं.  मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे.

सफाई कर्मचारियों के लिए आवास

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों के लिए आवास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में जमीन का मामला केंद्र के अधीन है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया है. केजरीवाल ने पत्र में कहा था कि 'प्रधानमंत्री जी, मैं NDMC और MCD क्षेत्रों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के एक अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. ये कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं.'

केजरीवाल ने दी 15 गारंटी

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 15 गारटियों का ऐलान किया था. इसमें महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये महीने, संजीवनी योजना, छात्रों को बसों में फ्री यात्रा समेत कई बड़ी घोषणाएं शामिल हैं.

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला

गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. AAP दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने का प्रयास कर रही है. वहीं बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करना चाहती है. कांग्रेस भी शीला दीक्षित के दिनों को याद कर वोट मांग रही है. 

calender
28 January 2025, 11:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag