score Card

'रस्म-ए-हलाला मजहब की खूबसूरती..' हसीन जहां के हलाला पोस्ट से मचा बवाल, लोग बोले- ‘कुछ तो शर्म करो’  

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर अपने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने हलाला प्रथा पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर अपने विवादित पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली हसीन जहां ने इस बार हलाला प्रथा पर एक वीडियो साझा किया है, जिसने उन्हें एक बार फिर आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है. उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई है.  

इस वीडियो में हसीन जहां ने हलाला प्रथा को लेकर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, जिसे कुछ लोगों ने गलत संदर्भ में लिया और उन्हें निशाने पर ले लिया. यूजर्स ने न केवल उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी बल्कि उनके अतीत को लेकर भी तंज कसे.  

क्या लिखा हसीन जहां ने?  

हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "दीन को वहां फॉलो करो जहां इंसानियत बचे, जहां इंसानियत का खून हो वहां दीन धर्म को क्या फॉलो करना. जिंदगी इत्मिनान से जीने का नाम है, खौफजदा जिंदगी ही जहन्नुम है, और कोई दीन, कोई धर्म जिंदगी को जहन्नुम की तरफ धकेलने की बात नहीं करता."  

यह पोस्ट हलाला प्रथा को लेकर व्यंग्यात्मक थी, लेकिन साफ शब्दों में कुछ न कहने के कारण इसे लेकर यूजर्स कंफ्यूज हो गए. पोस्ट की अंतिम लाइन में हसीन ने कहा, "लोग बेवकूफ हैं," जिसने इस विवाद को और बढ़ा दिया.  

यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया  

हसीन जहां के पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, "यह वीडियो हलाला का नहीं है, इसमें निकाह के पेपर साइन किए जा रहे हैं."  वहीं दूसरे ने कहा, "तुमने भी गरीबी के कारण किसी को छोड़कर दूसरी शादी की थी, अब तुम्हारे साथ जो हुआ है, वह सही है."  कई यूजर्स ने उन्हें शर्म करने और सही तथ्यों को जानने की सलाह दी.  

हलाला प्रथा पर हसीन का व्यंग्य  

वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला किसी मौलवी के सामने कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रही है. हसीन जहां ने इस पर टिप्पणी करते हुए हलाला को "मजहब की खूबसूरती" बताया, लेकिन इसके पीछे व्यंग्य था. इस बयान ने हलाला प्रथा के समर्थकों को भड़काने का काम किया.  

पहले भी रहीं विवादों में  

यह पहली बार नहीं है जब हसीन जहां ने अपने बयान या पोस्ट से विवाद खड़ा किया हो. मोहम्मद शमी के साथ उनके रिश्ते और उनके द्वारा लगाए गए आरोप पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और उनके विवादित पोस्ट अक्सर बहस का विषय बनते रहे हैं.  

calender
28 January 2025, 12:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag