score Card

महाकुंभ जा रही ट्रेन में खचाखच भीड़, उपद्रवियों ने मचाया उत्पात... दहशत में दिखे यात्री, जानिए क्या है पूरा मामला

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर पथराव हुआ है. बताया जा रहा है कि हरपालपुर रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए इकट्ठा थे. मगर ट्रेन के अंदर पहले से मौजूद यात्रियों द्वारा ट्रेन का गेट नहीं खोला जा रहा था. बस इसी बात पर स्टेशन पर मौजूद भीड़ भड़क उठी और पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया. बता दें कल मौनी अमावस्या की वजह से अलग-अलग जगहों से श्रद्धालु लाखों की तादाद में प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 

मामला झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन का बताया जा रहा है. हमले के दौरान ट्रेन की बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए. उपद्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की साथ ही ट्रेन के गेट और खिड़कियां तक तोड़ डाली. अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद होने से प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में नाराजगी देखी गई, जिसके बाद उन्होंने पथराव किया.

किस वजह से हुआ ट्रेन पर पथराव

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर पथराव हुआ है. बताया जा रहा है कि हरपालपुर रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए इकट्ठा थे. मगर ट्रेन के अंदर पहले से मौजूद यात्रियों द्वारा ट्रेन का गेट नहीं खोला जा रहा था. बस इसी बात पर स्टेशन पर मौजूद भीड़ भड़क उठी और पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. पथराव और तोड़फोड़ से यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी. यात्रियों ने बताया कि अचानक स्टेशन में मौजूद भीड़ ने पथराव और हमला कर दिया. ट्रेन के अंदर महिलाएं बच्चे सभी मौजूद थे जो महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे.

इस दौरान छतरपुर स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण पहले से अंदर बैठे सवारियों ने ट्रेन के दरवाजे बंद कर दिए थे. भारी हंगामे को देखते हुए जीआरपी ने अंदर बैठे यात्रियों को काफी देर तक समझाया. इसके बाद किसी तरह से ट्रेन के दरवाजे खुलवाए. इस दौरान कुंभ जाने वालों में बहुत से यात्रियों के पास टिकट भी नहीं था. 

ट्रेन में घुसने की पूरी कोशिश की

उपद्रवियों ने ट्रेन में घुसने की पूरी कोशिश की लेकिन लोगों ने वक्त रहते ट्रेन के गेट बंद कर लिए. जिस वजह से लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है. ये कल रात 10 से 11 के बीच का मामला बताया जा रहा है. जब ये घटना घटी वैसे ही इस मामले में एक्शन लिया गया. ट्रेन को तुरंत रवाना किया गया. जो लोग स्टेशन पर थे, उन्होंने जो वीडियो बनाएं हैं. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में आगे की जांच हो रही है.

15 करोड़ से अधिक लोग कर चुके हैं स्नान

बता दें कि महाकुंभ में इस समय देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. यहां महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार हो गया है. पिछले 17 दिनों में महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं आगामी मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के महाकुंभ में आने की संभावना जताई जा रही है. 

calender
28 January 2025, 11:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag