इथियोपिया ने पीएम मोदी को ‘ग्रेट ऑनर’ से किया सम्मानित, विदेशी धरती पर भारत की कूटनीतिक शक्ति को मिली नई पहचान
भारत की ग्लोबल डिप्लोमेसी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ग्रेट ऑनर ऑफ द ऑर्डर ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित किया गया.

नई दिल्ली: भारत की वैश्विक कूटनीति को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें भारत और इथियोपिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने और वैश्विक मंच पर दूरदर्शी नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया. सम्मान समारोह अदीस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ.
सम्मान स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक इथियोपिया से यह सम्मान मिलना उनके लिए गर्व और विनम्रता का विषय है. उन्होंने इसे भारत–इथियोपिया के रिश्तों को वर्षों से मजबूत करने वाले सभी लोगों को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा कि वह यह सम्मान 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार करते हैं.
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने लिखा कि ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित होना उनके लिए सम्मान की बात है और वह इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हैं. यह संदेश भारत की समावेशी कूटनीति और वैश्विक साझेदारी की भावना को रेखांकित करता है.
28 देशों से मिल चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान
इथियोपिया का यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को अब तक मिला 28वां प्रमुख विदेशी नागरिक सम्मान है. पिछले लगभग एक दशक में उन्हें विश्व के कई देशों ने अपने सर्वोच्च अलंकरणों से नवाजा है. इनमें अमेरिका, फ्रांस, रूस, ग्रीस, यूएई, सऊदी अरब, मालदीव, बहरीन, श्रीलंका, भूटान, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, मिस्र, फिलिस्तीन और अफगानिस्तान जैसे देश शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें संयुक्त राष्ट्र का ‘यूएन चैंपियन ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड भी मिल चुका है.
2016–2025: सम्मान और नेतृत्व की यात्रा
2016 से 2025 के बीच पीएम मोदी को सऊदी अरब से ‘ऑर्डर ऑफ किंग अब्दुलअज़ीज़’, अफगानिस्तान से ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ ग़ाज़ी अमीर अमानुल्लाह खान’, यूएई से ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायेद’, अमेरिका से ‘लीजन ऑफ मेरिट’, फ्रांस से ‘लीजन ऑफ ऑनर’ और रूस से ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिले. 2025 में नामीबिया, ब्राजील, त्रिनिदाद और टोबैगो, घाना, साइप्रस, श्रीलंका, मॉरीशस और बारबाडोस सहित कई देशों ने भी उन्हें सम्मानित किया.
कूटनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, ये सम्मान भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका, विकास–केंद्रित विदेश नीति और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूत होते अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रमाण हैं. इथियोपिया का ‘ग्रेट ऑनर’ इसी निरंतरता में भारत की प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ करता है.


