कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिग, दीवारें और कांच...इस गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

Kapil Sharma Cafe Shooting : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर एक बार फिर फायरिंग हुई है. गुरुवार तड़के हुए इस हमले में 9-10 गोलियां चलाई गईं, जिससे कैफे की दीवारें और कांच क्षतिग्रस्त हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इस महीने यह दूसरी और कुल तीसरी फायरिंग है. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और जांच जारी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Kapil Sharma Cafe Shooting : कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर गुरुवार तड़के फिर से फायरिंग की घटना हुई, जिसमें कैफे की खिड़कियों के कांच टूट गए और दीवारों पर गोली के निशान बन गए. यह इस महीने की तीसरी फायरिंग है, जिससे कैफे और कपिल शर्मा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, जो पहले भी कई विवादास्पद मामलों में शामिल रहा है.

दो बार पहले भी हो चुकी है गोलीबारी 
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में ‘कैप्स कैफे’ पर दो बार पहले भी गोलीबारी हो चुकी है, पहली बार 10 जुलाई और दूसरी बार 7 अगस्त को. पहली फायरिंग की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो कपिल शर्मा के शो में सिखों के खिलाफ टिप्पणी के कारण नाराज था. अब तीसरी बार फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उनके सहयोगी गोल्डी ढिल्लों तथा कुलवीर सिद्धू ने ली है. कुलवीर सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी स्वीकार की, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग उनसे दुश्मनी रखते हैं या अवैध काम करते हैं, वे सावधान रहें.

7 जुलाई 2025 को खोला गया था कैफे
कपिल शर्मा का यह कैफे कनाडा के सरे शहर में 7 जुलाई 2025 को खोला गया था, लेकिन फायरिंग की लगातार घटनाओं के कारण यह बार-बार बंद भी हुआ है. कनाडा पुलिस और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) मामले की जांच कर रही हैं और सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पूछताछ कर रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हाल ही में कनाडा की सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया है, जो उनकी गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाता है. इस गैंग का अमेरिका-कनाडा में सक्रिय ऑपरेटिव गोल्डी ढिल्लों है, जो इस हमले में शामिल माना जा रहा है.

इस पूरी घटना ने कपिल शर्मा और उनके कैफे की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. वहीं, पुलिस जांच को तेज कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हमलावरों को कार से फायरिंग करते देखा गया है, जिससे स्थिति और गंभीर नजर आ रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag