आंध्र प्रदेश के गांव में ओएनजीसी के तेल कुएं से गैस रिसाव, आग की आशंका से मचा हड़कंप

आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले में ओएनजीसी के एक तेल कुएं से गैस रिसाव के बाद आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एहतियातन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले में सोमवार को एक बड़ी औद्योगिक दुर्घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के एक उत्पादन ठेकेदार द्वारा संचालित तेल कुएं से गैस के रिसाव के बाद अचानक आग लग गई. घटना के बाद आसपास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग दहशत में आ गए.

ओएनजीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने क्या कहा?

ओएनजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि शुरुआती जांच में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. स्थानीय लोगों के अनुसार, गैस इतनी तेजी से फैली कि वह घने कोहरे की तरह दिखाई देने लगी और कुछ ही देर में रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई. गैस की तीखी गंध और धुएं जैसे हालात ने ग्रामीणों में भय पैदा कर दिया.

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए. आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को एहतियातन बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके. मौके पर पुलिस, अग्निशमन दल और राजस्व विभाग की टीमें तैनात कर दी गईं.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब तेल कुएं में उत्पादन अचानक रुक गया था और वहां मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान कच्चे तेल के साथ मिली भारी मात्रा में गैस तेज दबाव के साथ बाहर निकल आई. हवा के रुख के कारण गैस तेजी से पास के गांव की ओर फैल गई, जिससे हालात और गंभीर हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने ओएनजीसी अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद राजोले सर्कल इंस्पेक्टर नरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था संभाली. अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है.

फिलहाल गैस रिसाव के सटीक कारण और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. ओएनजीसी की तकनीकी टीम हालात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और विस्तृत जांच के बाद ही पूरे मामले की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी.

चंद्रबाबू नायडू ने घटना को गंभीरता से लिया

इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने राजोले विधानसभा क्षेत्र के मलिकिपुरम मंडल स्थित इरसुमांडा गांव में मौजूद ओएनजीसी ड्रिलिंग साइट से जुड़े हालात की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों अचन्नायडु और वसमसेट्टी सुभाष व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली.

मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और राहत व एहतियाती कदम तेज कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी को भी परेशानी न हो. इसके साथ ही उन्होंने आसपास के क्षेत्रों के लोगों को जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag