ड्रग्स के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन, अमित शाह की मौजूदगी में नष्ट हुए 1.44 लाख KG नशीले पदार्थ

Drugs Destroyed: ड्रग्स को लेकर सरकार का बड़ा एक्सन जारी है. इस बीच देश के कई हिस्सों में सोमवार को 2,381 करोड़ रूपये कीमत के 1.44 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए...

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Drugs Destroyed: देश के कई हिस्सों में सोमवार को 2,381 करोड़ रूपये कीमत के 1.44 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए. इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल माध्यम से मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में 'ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में बोले, "हमने बीते 1 साल में 10 लाख किलो ड्रग्स को नष्ट किया है जिसका मूल्य 12,000 करोड़ रुपए से अधिक है. आज कुल 1,44,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया गया है.  इसके लिए मैं सभी राज्यों और NCB को धन्यवाद करता हूं क्योंकि इस अभियान द्वारा 2378 करोड़ रुपए के ड्रग्स को हम नष्ट कर पाए हैं."

ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "2006-13 में कुल 1250 मामले दर्ज हुए थे और 2014-23 तक 3700 मामले दर्ज हुए हैं जो बताता है कि हम 200% की वृद्धि कर पाए हैं. कुल गिरफ्तारी पहले 1060 हुए थे और हमने 5,650 की गिरफ्तारी की है जो 300% की वृद्धि बताता है. पहले 1.52 लाख किलो ड्रग्स जब्त हुए थे और आज 3.94 लाख किलो हुआ है जो 160 % की वृद्धि बताता है."

असम पुलिस ने बड़ी मात्रा में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया. पुलिस आयुक्त दिगंता बोरा ने बताया, "देशभर में NCB ने ड्रग्स नष्ट करने का कार्यक्रम चला रही है इसके मद्देनजर ही असम पुलिस भी जब्त किया गया प्रतिबंधित पदार्थ को नष्ट कर रही है. आज गुवाहाटी पुलिस विभिन्न मामले से जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ को नष्ट कर रही है- गांजा 3100 किलो, हिरोइन 7 किलो से अधिक,विभिन्न प्रकार के करीब 2 लाख टेबलेट्स , करीब 20,000 कफ सिरप बोतल आदि नष्ट किया गया."

calender
17 July 2023, 04:01 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो