score Card

गुजरात में 6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी , लहूलुहान कर भागा शख्स

गुजरात में एक घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस घटना ने दिल्ली के निर्भया रेप केस की दर्दनाक यादें ताज़ा कर दी हैं। एक आदमी ने खेत में 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। जब बच्ची ने चीखने की कोशिश की, तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट्स में रॉड डाल दी।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: गुजरात के जसदन के आटकोट में हुई घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस घटना ने दिल्ली में हुई निर्भया रपे केस जैसी घटना को फिर से ताज़ा कर दिया है। मामला दाहोद जिले कहा है जहा एक खेत 6 साल की बच्ची के साथ एक शख्स ने रपे करने का प्रयास किया। जब बच्ची ने चिल्लाने की कोशिश की तो हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए उसने बच्ची के गुप्तांग में रोड घुसा दी और मौके से भाग गया।

 घटना के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की और 100 संदिग्धों से पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

जानें पूरा मामला 

घटना आटकोट पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव की है। जहा मजदूरी कर गुजर बसर करने वाला एक परिवार खेत में काम कर रहा था। बीते 4  दिसंबर को लड़की के माता पिता खेत में काम कर रहे थे। लड़की भी उनके पास ही खेल रही थी। तभी एक शक्श लड़की को उठा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब लड़की चिल्लाई तो उसने लड़की का मुँह दबा दिया और पास ही पड़ी रोड उसके गुप्तांग में घुसेड़ दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

बच्ची को पास न देख कर माता-पिता ने उसे ढूँढना शुरू किया जहा वह पास ही खून से सही हालत में मिली। बच्ची की हालत देख परिवार वाले तुरंत ही उसे राजकोट के जनाना अस्पताल ले गए जहा अभी भी उसका इलाज चल है। डॉक्टर ने बताया की अभी बच्ची की हालत स्थिर है। 

आरोपी की तलाश में बनायीं 10 टीमें 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की और आरोपी की तलाश में 10 टीमों का गठन किया। 100 से ज्यादा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 10 लोगों को चाइल्ड एक्सपर्ट की मजूदगी में बच्ची के सामने पेश किया जहा बच्ची ने 35 वर्षीया रामसिंह तेरसिंग डड़वेजर को पहचान लिया । पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

  शुरूआती जाँच में पता चला है की आरोपी MP के अलीराजपुर का निवासी है और पास ही मजदूरी करता है। घटना वाले दिन वह बगल के खेत में ही काम कर रहा था। आरोपी शादीशुदा है और उसकी एक बेटी और 2 बेटे भी है.

calender
10 December 2025, 09:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag