score Card

अमेरिकी नौसेना ने वेनेजुएला की खाड़ी के ऊपर फाइटर जेट्स उड़ाए...जानें US डिफेंस अधिकारी ने क्या कहा ?

अमेरिका ने दो F/A-18 फाइटर जेट्स को वेनेज़ुएला की खाड़ी के पास उड़ाया, जिसे हाल के वर्षों में वेनेज़ुएला के सबसे करीब अमेरिकी सैन्य गतिविधि माना जा रहा है. अमेरिका का कहना है कि यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान थी, जबकि ट्रंप प्रशासन मादुरो पर दबाव बढ़ा रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अमेरिका की नौसेना ने मंगलवार को दो F/A-18 फाइटर जेट्स को वेनेज़ुएला की खाड़ी के ऊपर उड़ाया, जिसे हाल के वर्षों में वेनेज़ुएला के एयरस्पेस के सबसे नज़दीक अमेरिकी सैन्य विमान गतिविधि माना जा रहा है. सार्वजनिक फ्लाइट-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्मों पर इन जेट्स को लगभग आधे घंटे तक पतली खाड़ी के ऊपर चक्कर लगाते हुए देखा गया, जो वेनेज़ुएला से सटी एक संकरी समुद्री पट्टी है.

उड़ानें नियमित प्रशिक्षण का हिस्सा
एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि ये उड़ानें नियमित प्रशिक्षण का हिस्सा थीं और जेट्स अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में ही थे. उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान का उद्देश्य किसी तरह की सैन्य उकसावे की कार्रवाई नहीं था. हालांकि, उन्होंने यह बताने से परहेज़ किया कि विमान हथियारबंद थे या नहीं.

पहले भी बमवर्षक उड़ चुके, पर इतनी नजदीक नहीं
अमेरिका ने पहले भी B-52 और B-1 बमवर्षक विमान इस इलाके में भेजे थे, लेकिन वे हमेशा सीमांत रेखा से काफी दूरी पर रहते थे. मंगलवार की उड़ान ने अमेरिकी मिलिट्री को वेनेज़ुएला के बेहद करीब ला दिया ऐसी दूरी जो ट्रंप प्रशासन द्वारा निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने के संकेतों के साथ मेल खाती है.

ड्रग-स्मगलिंग बोट्स पर घातक अभियान जारी
यह उड़ान ऐसे समय हुई है जब अमेरिका पिछले कई दशकों में क्षेत्र में अपनी सबसे बड़ी सैन्य मौजूदगी बनाए हुए है. कैरेबियन और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में संदिग्ध नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल नावों पर अमेरिकी बलों के हमलों में सितंबर की शुरुआत से 22 घटनाओं में लगभग 87 लोगों की मौत हो चुकी है. इन घटनाओं ने अब कांग्रेस के भीतर गंभीर राजनीतिक बहस छेड़ दी है.

हमले की फुटेज जारी होगी या नहीं?
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इन हमलों को लेकर सांसदों को जानकारी दी. सांसदों ने बिना संपादन वाले वीडियो जारी करने की मांग की है, लेकिन हेगसेथ ने कहा कि इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

राष्ट्रपति निकोलस पर बढ़ सकता है दबाव
पोलिटिको को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव और बढ़ सकता है. उन्होंने साफ कहा कि मादुरो “अब ज़्यादा समय तक नहीं टिकेंगे.” जब पूछा गया कि क्या अमेरिका वेनेज़ुएला में जमीनी ऑपरेशन कर सकता है, ट्रंप ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन उसके इंकार भी नहीं किया.

वॉशिंगटन–काराकास तनाव नई ऊंचाई पर
ट्रंप प्रशासन का रुख ऐसे समय सामने आया है जब अमेरिका और वेनेज़ुएला के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं. हाल के ड्रग-स्मगलिंग विरोधी अभियानों और संभावित ज़मीनी कार्रवाई के संकेतों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. अमेरिकी सैन्य गतिविधियों में तेज़ी और ट्रंप के सख्त बयानों से क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है.

calender
10 December 2025, 08:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag